बारां. कांग्रेस विधायक और नगर परिषद सभापति द्वारा किए गए महाराणा प्रताप की मूर्ति के अनावरण कार्यक्रम के दौरान बिना मास्क के मूर्ति अनावरण करने के मामले में Etv Bharat की खबर के बाद पुलिस ने सख्ती बरतते हुए एक दर्जन नेताओं के चालान काटे हैं. इस कार्यक्रम में Social Distancing की परवाह किए बगैर सैकड़ों लोगों ने भाग लिया था.
बता दें कि शनिवार शाम को नगर परिषद द्वारा प्रताप चौक पर महाराणा प्रताप की मूर्ति अनावरण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया था. इस दौरान कांग्रेस विधायक पानाचंद मेघवाल और नगर परिषद सभापति कमल राठौर ने नियम कानून ताक पर रखकर जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए और बिना मास्क लगाए मूर्ति का अनावरण किया था. साथ ही लोगों को संबोधित भी किया था. मामले को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रसारित किया, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विधायक और नगर परिषद सभापति सहित एक दर्जन नेताओं के चालान काटे.
यह भी पढ़ेंः बारां में महाराणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
बता दें कि एक ओर बारां जिले में रोजाना कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है और जिले में धारा-144 लगी हुई है. कुछ क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कर्फ्यू लगा रखा है. इसके बाउजूद सैकड़ों की संख्या में लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में भाग लिया था.
वहीं दूसरी ओर जिला प्रशासन ने किसी को भी सामाजिक समारोह आयोजित करने की स्वीकृति नहीं दी है. ऐसे में सामाजिक कार्यक्रमों पर रोक के बावजूद राजस्थान सरकार के जिम्मेदार विधायक और सभापति ने नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए मूर्ति का अनावरण किया. कार्यक्रम के दौरान मौके पर मौजूद पुलिस और प्रशासन मूकदर्शक बनी रही.