बारां. पुलिस लाइन में तैनात एक पुलिस कांस्टेबल का शव संदिग्ध हालत में मिला है. कांस्टेबल का शव कोटा रोड पर स्थित नटराज नगर की रेलवे की पटरी के पास पड़ा मिला. सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौके से साक्ष्य जुटाकर मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने मृतक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.
पुलिस लाइन में रहता था मृतक : पुलिस उप अधीक्षक राजेन्द्र मीणा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक डेड बॉडी रेलवे लाइन का पास पड़ी हुई है. वो मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की तो शव की पहचान पुलिस कांस्टेबल नरेश मीणा के रूप में हुई. वह पुलिस लाइन में तैनात था.
पढ़ें : Rajasthan: ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दादा-दादी और पोते की मौत
मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं : उन्होंने बताया कि कांस्टेबल को पैरालिसिस हुआ था. मृतक के शरीर से खून भी निकल रहा है. जांच के बाद ही मौत के बारे में कुछ कहा जा सकता है. फिलहाल ये स्पष्ट नहीं है कि ये ट्रेन हादसा था या आत्महत्या. उन्होंने कहा कि शव की जांच की जा रही है, इसके बाद ही वास्तविक स्थिति का पता लग पाएगा. उन्होंने बताया कि मृतक बारां जिले मांगरोल क्षेत्र के हिंगोनिया गांव का रहने वाला है, जो की पुलिस लाइन परिसर में ही रह रहा था. इसका बाकी परिवार गांव में ही रहता है. मृतक के पिता कृषि कार्य से जुड़े हैं.