अंता (बारां). जिले के अंता में अवैध बजरी का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस ने कोटा-बारां रोड से अवैध बजरी से भरा एक ट्रोला पकड़ा है. साथ ही माइनिंग विभाग को भी सूचना दी गयी है.
बता दें, कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद भी क्षेत्र में अवैध बजरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है. पुलिस और माइनिंग विभाग के ढीले रवैये के चलते कस्बे में अवैध बजरी का कारोबार फल-फूल रहा है. खनन माफियों के हौसले दिनों दिन बुलंद होते जा रहे हैं. रविवार को पुलिस ने कोटा-बारां रोड से अवैध बजरी से भरा एक ट्रोला पकड़ा.
पढ़ेंः 8वीं कक्षा की नाबालिग के साथ किया दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज
थानाधिकारी रूप सिंह ने बताया, कि कोटा-बारां रोड पर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के सामने से अवैध बजरी से भरा एक ट्रोला पकड़ा गया. जिसमें क्षमता से ज्अयादा बजरी भरी हुई थी और कोई कागजात नहीं थे. ट्रोले को पकड़कर थाने में खड़ा कराया गया और इसकी सूचना माइनिंग विभाग को दी गयी.
पढ़ेंः अंता का बस स्टैंड चढ़ा अतिक्रमण की भेंट, यात्रियों को हो रही परेशानी
पिछले दिनों रायपुरिया में खनन माफियों ने पथराव किया था, जिसमें 3 पुलिसकर्मियों को चोटें आयीं थीं. पुलिस की जीप के कांच फोड़ दिए गए थे. ऐसे में पुलिस की सख्ती के बावजूद कस्बे में अवैध बजरी का कारोबार सक्रिय है.