ETV Bharat / state

शाहाबाद के जंगल में मृत मिला पैंथर, वन विभाग के अधिकारियों ने कही ये बात - Baran Forest Department officials

Panther found dead in Shahabad, राजस्थान के बारां स्थित शाहाबाद वन्य जीव अभयारण्य में शुक्रवार को पैंथर के मृत मिलने से सनसनी फैल गई. वहीं, इसकी सूचना पर वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे, जिसके बाद मृत पैंथर का पोस्टमार्टम कराया गया. फिलहाल तक पैंथर के मौत की वजह साफ नहीं हो पाई है.

Panther found dead in Shahabad
Panther found dead in Shahabad
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 1, 2023, 5:50 PM IST

बारां. जिले के वन्य जीव प्रेमियों के लिए शुक्रवार का दिन दुखद रहा. यहां शाहाबाद वन्य जीव अभयारण्य क्षेत्र में एक वयस्क पैंथर मृत हालत में मिला. ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे, जिसके बाद वन विभाग की टीम को बुलाकर मृत पैंथर का पोस्टमार्टम कराया गया. वहीं, पैंथर के मृत हालत में मिलने से कहीं न कहीं वन विभाग के अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं. साथ ही अभ्यारण्य की सुरक्षा व्यवस्था कमजोर नजर आ रही है.

इधर, जैसे ही पैंथर के मृत मिलने की सूचना मिली, वैसे ही जिले के वन्य जीव प्रेमियों में शौक की लहर दौड़ गई. साथ ही पर्यावरण व वन्यजीव प्रेमियों ने पैंथर की मौत पर दुख जताते हुए अभ्यारण्य की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की. वहीं, इस मामले में उपवन संरक्षक दीपक गुप्ता ने बताया, ''शाहाबाद वन्य जीव अभ्यारण्य में जिस पैंथर की मौत हुई है, वो मध्यप्रदेश से आया था.'' आगे उन्होंने कहा, ''यह क्षेत्र कूनो नेशनल पार्क से लगा हुआ है. यही वजह है कि कूनो से भी यहां पैंथर का मूवमेंट होता रहता है.''

इसे भी पढ़ें - कोटा : ढिबरी चम्बल गांव के जंगलों में मृत मिला पैंथर...वन विभाग जांच में जुटा

हालांकि, फिलहाल तक पैंथर के मौत की वजह साफ नहीं हो पाई. बावजूद इसके हम पता लगाने में जुटे हैं. वहीं, अभ्यारण्य की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उन्होंने कहा, ''अभ्यारण्य में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं. यहां सात होम गार्ड और अन्य स्थानीय स्टाफ वन्य जीवों की सुरक्षा में तैनात हैं, जो नियमित रूप से वन क्षेत्र में गश्त लगाते रहते हैं. वहीं, इस वाकया के बाद सुरक्षा के मद्देनजर गार्डों की गश्त बढ़ाई जाएगी.''

बारां. जिले के वन्य जीव प्रेमियों के लिए शुक्रवार का दिन दुखद रहा. यहां शाहाबाद वन्य जीव अभयारण्य क्षेत्र में एक वयस्क पैंथर मृत हालत में मिला. ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे, जिसके बाद वन विभाग की टीम को बुलाकर मृत पैंथर का पोस्टमार्टम कराया गया. वहीं, पैंथर के मृत हालत में मिलने से कहीं न कहीं वन विभाग के अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं. साथ ही अभ्यारण्य की सुरक्षा व्यवस्था कमजोर नजर आ रही है.

इधर, जैसे ही पैंथर के मृत मिलने की सूचना मिली, वैसे ही जिले के वन्य जीव प्रेमियों में शौक की लहर दौड़ गई. साथ ही पर्यावरण व वन्यजीव प्रेमियों ने पैंथर की मौत पर दुख जताते हुए अभ्यारण्य की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की. वहीं, इस मामले में उपवन संरक्षक दीपक गुप्ता ने बताया, ''शाहाबाद वन्य जीव अभ्यारण्य में जिस पैंथर की मौत हुई है, वो मध्यप्रदेश से आया था.'' आगे उन्होंने कहा, ''यह क्षेत्र कूनो नेशनल पार्क से लगा हुआ है. यही वजह है कि कूनो से भी यहां पैंथर का मूवमेंट होता रहता है.''

इसे भी पढ़ें - कोटा : ढिबरी चम्बल गांव के जंगलों में मृत मिला पैंथर...वन विभाग जांच में जुटा

हालांकि, फिलहाल तक पैंथर के मौत की वजह साफ नहीं हो पाई. बावजूद इसके हम पता लगाने में जुटे हैं. वहीं, अभ्यारण्य की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उन्होंने कहा, ''अभ्यारण्य में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं. यहां सात होम गार्ड और अन्य स्थानीय स्टाफ वन्य जीवों की सुरक्षा में तैनात हैं, जो नियमित रूप से वन क्षेत्र में गश्त लगाते रहते हैं. वहीं, इस वाकया के बाद सुरक्षा के मद्देनजर गार्डों की गश्त बढ़ाई जाएगी.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.