अंता (बारां). जिले के अंता पंचायत समिति की 8 ग्राम पंचायतों में सरपंच और पंच के रविवार को चुनाव हुए. इस दौरान 84.59 प्रतिशत मतदान हुआ. जिसमें सबसे ज्यादा सोरखण्ड कला में 91.70 प्रतिशत और सबसे कम पचेल कला में 76.70 फीसदी मतदान हुआ.
एसडीओ गोवर्धन लाल मीणा ने बताया कि 8 पंचायतों के हुए चुनाव में पाटोन्दा से रेणु कुमारी 487 मतों से, पचेलकला से चन्द्र कला 235 मतों से, सोरखण्ड कला से प्राची गालव 433 मतों से, पलायथा से अनूप सिंह 1253 मतों से, बम्बूलिया कला से अनिता 183 मतों से, बड़वा से राम प्रसाद सुमन 596 मतों से, बम्बूलिया माताजी से मधु कुमारी को 51 मतों से और जयनगर से अभिलाषा को 214 मतों से विजयी घोषित किया गया है.
पढ़ें: जयपुर: सोने के दाम में 1400 रुपये की गिरावट, चांदी के दाम स्थिर
इस चुनाव में मतदाताओं ने उत्साह के साथ भाग लेकर मतदान किया. गांव की सरकार को लेकर 8 पंचायतो में सुबह 8 बजे मतदान शुरू हुआ. सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर लोगों की भीड़ लगी रही. दूसरी ओर विकलांग और बुजुर्ग महिलाओं को व्हील चेयर के माध्यम से मतदान केंद्र तक पहुँचाया गया. ताकि वे भी अपने मत का प्रयोग कर सकें. चुनाव को लेकर प्रशासन की ओर से माकूल सुरक्षा व्यवस्था की गई. साथ ही मतदान केंद्रों पर पालने और व्हील चेयर की भी व्यवस्था की गई है.