अंता (बारां). बुधवार को काली सिंध नदी में युवक बह गया. इस मामले को लेकर एनडीआरएफ की टीम ने काली सिंध नदी पर पहुंच कर तलाश शुरू कर दी है. दो नावों की सहायता से युवक की तलाश की जा रही है. एनडीआरएफ की 25 सदस्यों की टीम 2 नावों की सहायता से गुरुवार सुबह से ही युवक की खोजबीन में जुट गयी है. वहीं तहसीलदार नवनंद सिंह भी घटनास्थल पर मौजूद रहे.
बता दें कि कोटा से अपने मित्रों सहित मामा के साथ मछली पकड़ने आया 21 साल का युवक काली सिंध नदी में बुधवार को बह गया था. उसके मित्रों द्वारा युवक को बचाने का प्रयास भी किया गया. लेकिन नदी में तेज बहाव होने के कारण युवक को नहीं बचाया जा सका. यह घटना तब हुई जब युवक नदी में नहा रहा था. नदी में तेज बहाव के कारण वह नदी में बह गया.
यह भी पढ़ें. बारां में युवक ने फांसी का फंदा लगाकर की खुदकुशी
वहीं बुधवार को शाम हो जाने के कारण तलाशी नहीं की जा सकी. जिस कारण गुरुवार को सुबह से ही एनडीआरएफ की टीम काली सिंध नदी पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है.