छबड़ा (बारां). छींपाबड़ौद विधानसभा के क्षेत्रीय विधायक प्रताप सिंह सिंधवी की ओर से अवैध अतिक्रमण कर निर्माण कराए जाने की शिकायत दर्ज कराई थी. दरअसल गत दिनों विधानसभा में छबड़ा के तितरखेड़ी गांव में कुछ प्रभावशाली और दबंग सत्ताधारी नेताओं के रिश्तेदार की ओर से सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर निर्माण कराए जाने की शिकायत की थी.
जिस पर उक्त मामले में भाजपा और कांग्रेस में जमकर राजनीति शुरू हो गई है. वहीं, मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व विधायक करण सिंह राठौड़ के निर्देशों की पालना में कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष रेवती गेरा के नेतृव में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की ओर से कुछ पीड़ित किसानों के साथ छबड़ा एसडीएम कार्यालय पहुंच विधायक सिंधवी के विरुद्ध नाराजगी जताते हुए नारेबाजी कर एसडीएम को ज्ञापन सौंप सिवायचक भूमि पर काबिज लोगों को पट्टे देने की मांग की है.
पढ़ेंः पर्यटन विभाग और पर्यटन विकास निगम के अफसरों की बैठक, 100 करोड़ रुपए की राशि खर्च करने को लेकर चर्चा
तो वहीं, दूसरी ओर उक्त गांव के ही करीब 30 से अधिक पीड़ित किसानों ने कांग्रेस के पूर्व सरपंच बुलंद इकबाल के साथ छबड़ा तहसील कार्यालय पहुंचकर वहां प्रेस (मीडिया कार्मिकों) की मौजूदगी के दौरान किसानों ने कहा कि हमको बीजेपी कांग्रेस से कोई लेना देना नहीं हैं.
प्रशासन की ओर से हमे 91 बी के तहत नोटिस दिए गए थे. उन्होंने कहा कि हमारी प्रशासन से मांग है कि हमे बेदखल नहीं करे और हमे उक्त भूमि के पट्टे दिए जाए. किसानों ने उक्त मामले को लेकर कांग्रेस के कुछ नेताओं पर राजनीति करने का आरोप लगाया.