अंता (बारां). गौपालन एवं खान मंत्री प्रमोद जैन ने शनिवार दोपहर को कृषि उपज मंडी पंहुचकर स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान किसानों ने मंत्री को बारिश के कारण गेंहू का कलर फेट होने की समस्या से अवगत कराया. जिस पर मंत्री भाया ने किसानों को आश्वस्त किया कि इस सम्बंध में जिला कलेक्टर से बात हो चुकी है और दो-तीन दिन में समस्या का समाधान हो जाएगा.
मंत्री ने बारदाना खत्म होने के मामले में कहा कि बारदाने के मामले में किसी तरफ की कोई समस्या नहीं आएगी. मंडी में अपनी जीन्स बेचने आए एक-एक किसान के पास पहुंचकर उन्हें मास्क वितरित किए . साथ ही किसानों की समस्याओं से भी रूबरू हुए.
इसके अलावा स्थानीय प्रशासन से भी कृषि उपज मंडी से सम्बंधित जानकारी ली. अधिकारियों से किसानों की समस्याओं को प्रमुखता से समाधान करने पर जोर दिया.
पढ़ें: बारां: अपहरणकर्ताओं पर कार्रवाई करने पहुंची बापचा पुलिस पर हमला, हेड कांस्टेबल घायल
इस दौरान विधायक पाना चंद मेघवाल, मंडी सचिव दिवाकर दाधीच, कोंग्रेस नगर अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश मीना, मुस्तुफा खान, सोहन लाल सुमन, वाइस चेयरमैन रामराज बागड़ी, पार्षद संदीप शर्मा, भगवान दाधीच सहित कई नेता मौजूद रहे.