बारां. जिले के छबड़ा इलाके में आर्थिक तंगी से जूझ रहे परिवार की विवाहिता के आत्महत्या करने का मामला सामने आया (Woman suicide due to financial crisis) है. मामला बाचपा थाना इलाके के तीतरखेड़ी गांव का है. जहां 32 वर्षीय विवाहिता पूजा ओझा पत्नी कल्लू उर्फ देवेंद्र ने 4 दिसंबर को दोपहर को घर में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी थी. परिजन 5 दिसंबर को यहां पहुंचे. जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम किया गया. परिजनों ने आपसी मनमुटाव की बात कहकर पुलिस को तहरीर दी है.
थानाधिकारी सुरेंद्र कुंतल ने बताया कि पूजा का देवेंद्र के साथ नाता विवाह 2 साल पहले हुआ था. देवेंद्र पहले प्लांट में नौकरी करता था, लेकिन 4 माह से उसको रोजगार नहीं मिल रहा था. ऐसे में मजदूरी कर वह कुछ पैसा कमा लाता था, लेकिन घर का गुजर-बसर मुश्किल से चल रहा था. घर के हालात ऐसे थे कि आटा भी नहीं था. पूजा ने देवेंद्र को सब्जी लेने के लिए भेजा था, जिसके बाद वह सब्जी लेकर पहुंचा ही था.
पढ़ें: Suicide in Dungarpur: मां ने दो बच्चों के साथ फंदा लगाकर की आत्महत्या...कारणों का खुलासा नहीं
जब वह घर पर पहुंचा, तो पूजा ने छत के कुंदे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. थानाधिकारी सुरेंद्र कुंतल ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर मामला आर्थिक तंगी से जान देने का ही सामने आ रहा है. इस संबंध में परिजनों ने जिस तरह की रिपोर्ट दी है. उसके आधार पर भी जांच की जा रही है.