अंता (बारां). नागदा रेलवे फाटक के पास मंगलवार रात्रि को एक अज्ञात शख्स ट्रेन की चपेट में आ गया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बाद में रेलवे स्टेशन मास्टर द्वारा घटना की सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई. जिसके बाद अंता पुलिस मौके पर पुहंची और शव को अपने कब्जे में लेकर अंता अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
ट्रेन के नीचे आए शख्स के पास से पुलिस को एक मोबाइल मिला है. जिसके आधार पर पुलिस मृतक की शिनाख्त में जुटी हुई है, लेकिन अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है.
पढ़ेंः गहलोत सरकार खिलाड़ियों को देने जा रही सरकारी नौकरी का तोहफा
पुलिस एएसआई उत्तम सिंह ने बताया कि नागदा फाटक के पास एक शख्स के ट्रेन से कटने की सूचना मिली थी. घटनास्थल पर ट्रेन की चपेट में आने से लगभग 35 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है, जिसने ब्लू जीन्स-पैंट पहन रखी थी. जिसके पास एक मोबाइल मिला है, जिसका सिम कार्ड टूटा हुआ था. जिसके आधार पर मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं. फिलहाल शव को मोर्चरी में रखवाया गया है.