बारां. 22 जनवरी के अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही मदन दिलावर का 34 साल पुराना संकल्प पूरा हो जाएगा. 1990 में अयोध्या में कार सेवक के रूप में सेवा करते हुए मदन दिलावर ने संकल्प लिया था कि जब तक अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण नहीं होगा, तब वो किसी भी आयोजन में माला नहीं पहनेंगे.
दिलावर के छोटे भाई और चरड़ाना के सरपंच कृष्ण मुरारी दिलावर ने बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही उनका यह संकल्प भी पूरा हो रहा है. इस खुशी में उनके पैतृक गांव चरड़ाना में स्थित राम तलाई हनुमान मंदिर पर दीपोत्सव का कार्यक्रम होगा.
कृष्ण मुरारी दिलावर ने कहा कि आगामी 22 जनवरी को एक ओर जहां भगवान राम का प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने जा रहा है. वहीं दूसरी ओर इसी गांव के निवासी शिक्षा व पंचायतराज मंत्री मदन दिलावर का 34 साल का संकल्प भी पूरा हो रहा है, इसलिए 22 जनवरी को चरड़ाना में दिनभर भव्य आयोजन होंगे. लगभग 10 हजार लोगों के भोजन की व्यवस्था की गई है. राम तलाई के सभी घाटों को 11 हजार दीपक जलाकर सजाया जाएगा. शाम 5 बजे से रात 11 बजे तक लगातार आतिशबाजी होगी. शाम के समय महाआरती के बाद भजन संध्या का आयोजन होगा. बड़ी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से लोगों को अयोध्या में होने वाले कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा. इस अवसर पर हजारों की संख्या में आमजन व अधिकारी व जनप्रतिनिधी मौजूद रहेगें. उन्होंने कहा कि सभी आयोजन बालाजी विकास समिति की ओर से किए जाएंगे.