बारां. जिले के अंता में गैंग रेप का मामला सामने आया है. यहां कोटा जिले की रहने वाली एक युवती के साथ चार लोगों ने मिलकर रेप की वारदात को अंजाम दिया है. पीड़िता ने चारों युवकों के खिलाफ अंता पुलिस थाने में मामला दर्ज करवा दिया है.
अंता थानाधिकारी रूप सिंह ने बताया कि कोटा की रहने वाली पीड़िता नयापुरा में एक युवक से नौकरी के संदर्भ में मिली. इस पर युवक पीड़िता को नागदा गांव लाया और यहां एक कमरे में बंदकर उसके साथ गैंग रेप की घटना को अंजाम दिया. घटना के दूसरे दिन जिस मकान में पीड़िता को रखा गया था. उस मकान के मालिक ने भी उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इसी दौरान एक और अन्य तीसरे व्यक्ति ने भी बारी-बारी से युवती को हवस का शिकार बनाया.
घटना के बाद रेप की वारदात को अंजाम देने वाले तीनों युवक घटना स्थल से फरार हो गए. इस पूरी घटना के बाद जब रेप पीड़िता दरिंदों के चंगुल से निकल कर आ रही थी. उसी दौरान रास्ते में किसी बंटी नाम के युवक ने भी पीड़िता के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की. लेकिन भीड़-भाड़ वाली जगह होने के चलते वह दुष्कर्म की वारदात करने में असफल रहा. पुलिस ने इस पूरे मामले में घटनास्थल पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया. पुलिस इस पूरे मामले में आरोपी की तलाश के लिए एक टीम गठित की गई है.
मामला दर्ज होने तक रेप पीड़िता का परिवार इस पूरी घटना से अंजान था. अंता थाना अधिकारी द्वारा इस पूरी घटना की जानकारी रेप पीड़िता के परिजनों को दी गई है. गौरतलब है कि पिछले एक सप्ताह में अंता में रेप का यह दूसरा मामला दर्ज हुआ है. इससे पूर्व एक बहन के साथ उसके ही सगे भाई ने 10 साल तक रेप करने का मामला सामने आया था, जिसकी गुत्थी अभी तक सुलझी भी नहीं कि गैंग रेप का दूसरा मामला सामने आ गया.