बारां. पूर्व विधायक निर्मला सहरिया के नेतृत्व में किशनगंज व शाहबाद क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता कोटा रोड पर एकत्रित हुए और रैली के रूप में एसपी ऑफिस पहुंचे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस दौरान जमकर नारेबाजी की. ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शाहबाद के अध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव ने आरोप लगाया कि सरकार बदलते ही पुलिस की ओर से नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के दबाव में लगातार कांग्रेस नेताओं पर झूठे मुकदमे लगाए जा रहे हैं, जिसे कांग्रेस बर्दास्त नहीं करेगी. उन्होंने एसपी राजकुमार चौधरी के खिलाफ नारेबाजी की.
एसपी को हटाने की मांग : धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि हमारी मांग है कि कांग्रेस नेताओं के खिलाफ षड्यंत्रपूर्वक जो मुकदमे लगाए जा रहे हैं, उन्हें वापस लिया जाए. हमारी सरकार से मांग है कि बारां एसपी को तुरंत प्रभाव से हटाया जाए. उन्होने कहा कि आज किशनगंज विधान सभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता आए हैं, कल अटरू क्षेत्र के कार्यकर्ता प्रर्दशन करेंगे, परसों अंता के कार्यकर्ता आएंगे, प्रदर्शन का ये सिलसिला लगातार जारी रहेगा. हम विरोध प्रर्दशन करते रहेंगे और इन झूठे मुकदमों को कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे.
इसे भी पढ़ें-राजस्थान के विधानसभा उपचुनाव में जीत के बाद कांग्रेस लोकसभा चुनाव को लेकर उत्साहित
जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर प्रदर्शन एवं ज्ञापन के दौरान प्रधान प्रतिनिधि शाहबाद सुवालाल मेहता, प्रधान प्रतिनिधि किशनगंज महावीर बैरवा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य रामहेत मीणा, उप प्रधान शाहबाद कौशल राठौर, बबलेश जैन, राजवीर सिंह यादव, लक्ष्मीनारायण शिवहरे, ब्लॉक अध्यक्ष बारां सिद्वार्थ नागर, ब्लॉक अध्यक्ष मांगरोल रामस्वरूप बैरवा, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप मेहता, धनराज मेहता, सीताराम बामनिया, शिवचरण मेहता, महेश जाटव सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे.