बारां. करजूना गांव के किसान नरेंद्र नागर ने बताया कि वह भी यहां सरसों व लहसुन बेचने आया था. जैसे ही उन्हें भी पता लगा वह मौके पर पहुंचे. जानकारी मिली एक किसान का गेहूं का कट्टा कंधे पर रखकर दो जने ले जा रहे थे.
किसान की उन पर निगाह पड़ गई. तो दोनों चोरो को धर दबोचा. बाद में लोगों ने घेर कर उनकी बुरी तरह से धुनाई कर और उनके सारे कपड़े उतार कर मंडी से भगा दिया.
पढ़ें-प्यास से मासूम की मौत मामले में BJP ने गहलोत सरकार को घेरा, कहा-अशोक जी जनता माफ नहीं करेगी
इस मामले में शहर कोतवाल मांगे लाल यादव ने बताया कि हमें किसी तरह की कोई सूचना ऐसे प्रकरण की नहीं है. वहीं दूसरी ओर कृषि उपज मंडी के सचिव मनोज मीणा ने भी कहा कि उन्हें भी इस मामले की सूचना नहीं मिल पाई है. उन्होंने कहा जानकारी करवाते हैं.
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मंडी में स्मैकचियों का रोजाना आना जाना लगा रहता है. भीड़ भाड़ में लोगों की निगाहें चुरा कर वह इस तरह चोरी चकारी की घटनाएं करते रहते हैं. पूर्व में भी ऐसी कई घटनाएं हुई हैं और ऐसे मामलों में पुलिस को भी सूचना समय समय पर दी जाती रही है.