दौसा. जिले के महुआ इलाके में पति द्वारा पत्नी की हत्या कर उसके शव को अपनी मां की मदद से जमीन में गाड़कर ठिकाने लगाने के मामले में एक नया खुलासा हुआ है. दौसा एसपी मनीष अग्रवाल ने बताया कि मृतक गीता के पति विजय सैनी को यह अंदेशा था कि उसकी पत्नी के किसी के गैर मर्द से अवैध संबंध हैं.
दरअसल, मृतक गीता का एक मुंहबोला भाई था और वह मुंहबोले भाई के पास जाया करती थी. लेकिन पति विजय को शक था कि पत्नी के कथित मुंहबोले भाई के साथ अवैध संबंध हैं. दो सितंबर की रात को जब पत्नी गीता अपने मुंहबोले भाई के पास से घर आई तो पति और पत्नी में झगड़ा हुआ. इस दौरान पति ने पत्नी गीता की गला दबाकर हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें: नई शिक्षा नीति में कृषि और कंप्यूटर को स्थान देना समुचित होगा: कलराज मिश्र
दो दिन तक गीता का शव कमरे में ही पड़ा रहा जब शव से बदबू आने लगी तो आरोपी विजय ने अपनी मां की सहायता से गीता के शव को गाड़ी में ले जाकर बालहेड़ा के जंगलों में गाड़ दिया. लेकिन आरोपी पति शायद देर कर चुका था घर से बदबू आने के बाद मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दे दी.
ये भी पढ़ें: राजस्थान में बाकी बची 3,848 पंचायतों के पंच और सरपंच के चुनावों की तारीखों का ऐलान
महुआ थाना पुलिस उप अधीक्षक शंकरलाल के निर्देश में पूरी कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी विजय सैनी की मां से कठोरता से पूछताछ की तो उसने बेटे द्वारा पत्नी की हत्या करना स्वीकार कर लिया. उसी दौरान ग्रामीणों से पुलिस को जंगल में शव दफन होने की सूचना दी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शव को बाहर निकाल कर एफएसएल से जांच करवाई. साथ ही आरोपी पति विजय सैनी और उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया है.
आठ महीने पहले दोनों की हुई थी शादी:
मामले में आरोपी विजय सैनी को पुलिस ने 3 दिन के रिमांड लिया है. वहीं, आरोपी विजय की मां धनबाई को जेल भेज दिया गया है. बतादें, 8 महीने पहले ही विजय सैनी और गीता ने लव मैरिज की थी. दोनों ने घर छोड़ने का फैसला लिया और महुआ में किराए के मकान में दोनों रहते थे.