ETV Bharat / state

शादी के 8वें महीने पत्नी की हत्या कर शव जंगल में दफन करने वाला कातिल पति गिरफ्तार - हत्या का आरोपी

दौसा जिले में शादी के 8 महीने बाद ही पत्नी की हत्या करने के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस के मुतबाकि, आरोपी पति विजय सैनी को पत्नी के गैरमर्द से अवैध संबंध का शक था. वारदात की रात दोनों की बीच तकरार हुई थी इस बीच विजय ने गला दबाकर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया.

Husband arrested for murder, Husband killed wife, dausa news in hindi, rajasthan news in hindi, rajasthan crime news, शादी के बाद हत्या, पत्नी की हत्या, पति ने हत्या की, शव जंगल में दफनाया, हत्या का आरोपी
पत्नी की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 7, 2020, 8:13 PM IST

दौसा. जिले के महुआ इलाके में पति द्वारा पत्नी की हत्या कर उसके शव को अपनी मां की मदद से जमीन में गाड़कर ठिकाने लगाने के मामले में एक नया खुलासा हुआ है. दौसा एसपी मनीष अग्रवाल ने बताया कि मृतक गीता के पति विजय सैनी को यह अंदेशा था कि उसकी पत्नी के किसी के गैर मर्द से अवैध संबंध हैं.

पत्नी की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

दरअसल, मृतक गीता का एक मुंहबोला भाई था और वह मुंहबोले भाई के पास जाया करती थी. लेकिन पति विजय को शक था कि पत्नी के कथित मुंहबोले भाई के साथ अवैध संबंध हैं. दो सितंबर की रात को जब पत्नी गीता अपने मुंहबोले भाई के पास से घर आई तो पति और पत्नी में झगड़ा हुआ. इस दौरान पति ने पत्नी गीता की गला दबाकर हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें: नई शिक्षा नीति में कृषि और कंप्यूटर को स्थान देना समुचित होगा: कलराज मिश्र

दो दिन तक गीता का शव कमरे में ही पड़ा रहा जब शव से बदबू आने लगी तो आरोपी विजय ने अपनी मां की सहायता से गीता के शव को गाड़ी में ले जाकर बालहेड़ा के जंगलों में गाड़ दिया. लेकिन आरोपी पति शायद देर कर चुका था घर से बदबू आने के बाद मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दे दी.

ये भी पढ़ें: राजस्थान में बाकी बची 3,848 पंचायतों के पंच और सरपंच के चुनावों की तारीखों का ऐलान

महुआ थाना पुलिस उप अधीक्षक शंकरलाल के निर्देश में पूरी कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी विजय सैनी की मां से कठोरता से पूछताछ की तो उसने बेटे द्वारा पत्नी की हत्या करना स्वीकार कर लिया. उसी दौरान ग्रामीणों से पुलिस को जंगल में शव दफन होने की सूचना दी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शव को बाहर निकाल कर एफएसएल से जांच करवाई. साथ ही आरोपी पति विजय सैनी और उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया है.

आठ महीने पहले दोनों की हुई थी शादी:

मामले में आरोपी विजय सैनी को पुलिस ने 3 दिन के रिमांड लिया है. वहीं, आरोपी विजय की मां धनबाई को जेल भेज दिया गया है. बतादें, 8 महीने पहले ही विजय सैनी और गीता ने लव मैरिज की थी. दोनों ने घर छोड़ने का फैसला लिया और महुआ में किराए के मकान में दोनों रहते थे.

दौसा. जिले के महुआ इलाके में पति द्वारा पत्नी की हत्या कर उसके शव को अपनी मां की मदद से जमीन में गाड़कर ठिकाने लगाने के मामले में एक नया खुलासा हुआ है. दौसा एसपी मनीष अग्रवाल ने बताया कि मृतक गीता के पति विजय सैनी को यह अंदेशा था कि उसकी पत्नी के किसी के गैर मर्द से अवैध संबंध हैं.

पत्नी की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

दरअसल, मृतक गीता का एक मुंहबोला भाई था और वह मुंहबोले भाई के पास जाया करती थी. लेकिन पति विजय को शक था कि पत्नी के कथित मुंहबोले भाई के साथ अवैध संबंध हैं. दो सितंबर की रात को जब पत्नी गीता अपने मुंहबोले भाई के पास से घर आई तो पति और पत्नी में झगड़ा हुआ. इस दौरान पति ने पत्नी गीता की गला दबाकर हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें: नई शिक्षा नीति में कृषि और कंप्यूटर को स्थान देना समुचित होगा: कलराज मिश्र

दो दिन तक गीता का शव कमरे में ही पड़ा रहा जब शव से बदबू आने लगी तो आरोपी विजय ने अपनी मां की सहायता से गीता के शव को गाड़ी में ले जाकर बालहेड़ा के जंगलों में गाड़ दिया. लेकिन आरोपी पति शायद देर कर चुका था घर से बदबू आने के बाद मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दे दी.

ये भी पढ़ें: राजस्थान में बाकी बची 3,848 पंचायतों के पंच और सरपंच के चुनावों की तारीखों का ऐलान

महुआ थाना पुलिस उप अधीक्षक शंकरलाल के निर्देश में पूरी कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी विजय सैनी की मां से कठोरता से पूछताछ की तो उसने बेटे द्वारा पत्नी की हत्या करना स्वीकार कर लिया. उसी दौरान ग्रामीणों से पुलिस को जंगल में शव दफन होने की सूचना दी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शव को बाहर निकाल कर एफएसएल से जांच करवाई. साथ ही आरोपी पति विजय सैनी और उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया है.

आठ महीने पहले दोनों की हुई थी शादी:

मामले में आरोपी विजय सैनी को पुलिस ने 3 दिन के रिमांड लिया है. वहीं, आरोपी विजय की मां धनबाई को जेल भेज दिया गया है. बतादें, 8 महीने पहले ही विजय सैनी और गीता ने लव मैरिज की थी. दोनों ने घर छोड़ने का फैसला लिया और महुआ में किराए के मकान में दोनों रहते थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.