बारां. जिले के कस्बाथाना पुलिस थाना इलाके के शाहाबाद ब्लॉक के देवरी कस्बे में सोमवार को एक विस्फोट हुआ. ब्लास्ट की वजह से एक मकान (Blast in Baran) धराशाई हो गया. मकान में रहने वाले मकान मालिक मुरारी लाल धाकड़ की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं हादसे में उनकी पत्नी और किराएदार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. मकान में विस्फोट होने से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. मौके पर देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई. आरोपी मकान मालिक एक्सप्लोजिव बेचने का कारोबार करता था. उसके घर से 3 अवैध हथियार और जिंदा कारतूस के अलावा 7 कार्टन प्लास्टिक एक्सप्लोजिव और 17 जिंदा डेटोनेटर मिले हैं.
लोगों ने कस्बा थाना पुलिस थाना अधिकारी को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दो गंभीर (House Owner Dead in baran blast case) घायलों को मलबे से निकाल कर उपचार के लिए भेजा है. सूचना मिलते ही शाहबाद पुलिस उप अधीक्षक कजोड़ मल भी पहुंचे. उन्होंने कहा कि विस्फोट का खुलासा जांच के बाद ही हो पाएगा. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. मृतक मकान मालिक मध्य प्रदेश का है और कुछ वर्षों से यहां मकान बनाकर प्राइवेट क्लीनिक संचालित करता था.
पढ़ें-जयपुर से लाहौल स्पीति घूमने गई थी युवती, फोटो लेने के दौरान पैर फिसला...बर्फ में दबने से मौत
झोलाछाप बेचता था विस्फोटक
घटना के मामले में एसपी कल्याण मल मीणा भी जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे. इसके साथ ही डॉग स्क्वायड, बम निरोधक दस्ता, एफएसएल टीम और फायर ब्रिगेड की टीम में भी मौके पर बुलाई गई थी. एसपी कल्याण मल मीणा का मानना है कि मृतक झोलाछाप मुरारी लाल धाकड़ एक्सप्लोसिव बेचने का कारोबार करता था. उसके घर से डेटोनेटर बरामद हुए हैं. यह आसपास कुआं खुदाई और अवैध खनन करने वाले लोगों को भी यह विस्फोटक सामग्री अवैध रूप से पहुंचाने का काम करता था. इसका कोई लाइसेंस उसके पास नहीं है. वह विस्फोटक कहां से लाता था इस संबंध में भी पड़ताल की जाएगी.
पढ़ें. Blast in Treatment Plant: ट्रीटमेंट प्लांट का बॉयलर फटा, दो श्रमिकों की मौत...जांच में जुटी पुलिस
इतना विस्फोटक मिला...आसपास के कई मकान उड़ जाते
एसपी कल्याण मल मीणा का यह भी कहना है कि मृतक मुरारी लाल धाकड़ के घर की तलाशी ली गई है. उसके घर से 3 अवैध हथियार मिले हैं और जिंदा कारतूस भी बरामद हुए. इसके अलावा 7 कार्टन प्लास्टिक एक्सप्लोजिव और 17 जिंदा डेटोनेटर मिले हैं. एसपी मीणा के अनुसार जितना विस्फोटक मृतक मुरारी लाल धाकड़ के घर से बरामद हुए हैं उससे यदि धमाका होता तो आसपास के कई मकान उड़ जाते. इस संबंध में एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें मृतक मुरारी लाल धाकड़ के पड़ोसी उस पर एक्सप्लोसिव बेचने का आरोप लगा रहे हैं.
पुलिस कार्मिकों की मानी लापरवाही, दो निलंबित
एसपी मीणा ने खुद पुलिस कर्मियों की लापरवाही इस मामले में मानी है. एसपी का मानना है कि एक्सप्लोजिव बेचने की सूचना पुलिस के पास नहीं होना गंभीर मामला है. एक्सप्लोजिव से आसपास के लोगों की जान माल को भारी नुकसान हो सकता था. इस पर देवरी चौकी प्रभारी और बीट कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है. प्रकरण थाने में दर्ज किया गया है. इस आपराधिक प्रकरण का अनुसंधान डिप्टी शाहबाद कजोड़ मल मीणा को सौंपा गया है.