बारां. जिले में आसमान से बरसती आग ने जनजीवन को काफी हद तक प्रभावित किया है. दोपहर के बाद तो लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है. कुछ ऐसा ही नजारा बारां शहर के सबसे व्यस्ततम चौराहा प्रताप चौक पर देखने को मिल रहा है. जहां दिन के समय रंगत दिखाई देती थी वहां अब भीषण गर्मी के चलते दोपहर के वक्त सन्नाटा पसर जाता है.
कहर बरपा रही गर्मी
जिले में जारी तापमान की बात की जाए तो यह 44 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा दर्ज किया जा रहा है, जो साफ दर्शाता है कि जिले में गर्मी कहर बरपा रही है. गर्मी से बचाव के लिए लोग तरह-तरह के जतन करते हुए देखे जा सकते हैं. सुबह से ही चिलचिलाती धूप के चलते गर्मी अपना असर दिखाना शुरू कर देती है. लोग बाजारों से अपने आप को पूरा ढंक कर बाहर निकलते हैं. बाजारों में गर्मी से बचाव के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था भी की गई है.
बिजली कटौती से भी लोग परेशान
भीषण गर्मी में जहां आसमान से बरसती आग लोगों के लिए मुसीबत बन रही है तो वहीं दूसरी तरफ बिजली कटौती ने भी लोगों को मुश्किलों में खड़ा कर दिया है. ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बिजली कटौती होने के कारण लोगों का दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.