अंता (बारां). जिले के अन्ता के समीप रायपुरिया में मगंलवार रात को अवैध बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली के मामले को लेकर खनन माफियाओं की ओर से पुलिस पर पथराव किया जाने का मामला सामने आया है. पुलिस पर किये गए पथराव से 3 पुलिसकर्मीयो को चोटे आई है. वहीं, पुलिस की जीप के भी कांच तोड़े गए है.
थानाधिकारी रूप सिंह ने बताया कि रात को गश्त के दौरान रायपुरिया में एक अवैध बजरी से भरी हुई ट्रैक्टर ट्रॉली जा रही थी. इस दौरान पुलिस को देखकर ड्राइवर ट्रैक्टर ट्रॉली को लेकर भागने लगा. जिसके बाद ड्राइवर ट्रैक्टर ट्रॉली को वहीं छोड़कर भाग खड़ा हुआ. थोड़ी देर बाद में ड्राइवर और उसके सहयोगियों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. जिससे पुलिस की जीप के शीशे टूट गए और 3 पुलिस कर्मियों के चोटे आयी है.
इस मामले में पुलिस की ओर से 10-15 लोगों के खिलाफ राज कार्य में बांधा पहुंचाने और सरकारी सम्पति को नुकसान पहुंचाने को लेकर मामला दर्ज किया गया है. वहीं, चोट ग्रस्त हुए पुलिस के जवानों का बुधवार की सुबह मेडिकल कराया गया. पुलिस की ओर से अवैध बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली सहित 2 बाइकों को भी जब्त किया गया है.
पढ़ें- बारांः खेत में कार्य करने के दौरान सर्दी से किसान की मौत
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद भी क्षेत्र में अवैध बजरी का खनन थमने का नाम नही ले रहा है. रायपुरिया में लम्बे समय से अवैध बजरी का खुला खेल चल रहा है. इस खेल को पुलिस की मिली भगत से नकारा नहीं जा सकता है.