अंता (बारां). भाजपा सरकार में कृषि मंत्री रहे प्रभुलाल सैनी सोमवार को अपने पूर्व निर्वाचन विधानसभा क्षेत्र अंता के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने मौजूदा कांग्रेस सरकार और अंता विधानसभा से विधायक और खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया पर निशाना साधते हुए कहा कि, यह सरकार विकास विरोधी है और उनके समय में क्षेत्र में शुरू किए गए कामों को जान बूझकर पूरा नहीं करवाया जा रहा है.
पूर्व कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी ने कहा कि, बारां जिले को एक मंत्री के रूप में सौगात मिली है. ऐसे में बारां जिले और अंता विधानसभा क्षेत्र में लोगों को काफी अपेक्षाए हैं. लेकिन जनता को काफी निराशा मिली है. पूरे जिले में चारों तरफ अतिक्रमण की बाढ़ आ रही है. प्रभावशाली लोग जनता से विश्वासघात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि, जिस प्रकार से जानकारी में आया है कि, चाहे बजरी माफिया हो, चाहे अतिक्रमण माफिया हो या लोगों को परेशान करने वाले तत्व यहां पर बाढ़ की तरह पनपते जा रहे हैं. जो आशा और विश्वास जनता में था उसके विपरीत होता हुआ यहां नजर आ रहा हैं.
ये पढ़ें: विधायक दल की बैठक से पूर्व बोले चौधरी, कहा- सरकार को कोई खतरा नहीं, मात खाएगी बीजेपी
पूर्व मंत्री सैनी ने कहा कि, उनके कार्यकाल में स्वीकृत निर्माण कार्य राजनीतिक दुर्भावनावश बंद किए गए हैं. जबकि हमारी सरकार में हमने राजनीतिक दुर्भावना से कोई काम नहीं किया गया. यह सरकारी पैसा होता है राजनीतिक दल का नहीं होता है. जो अधूरे काम पड़े हुए है उन्हें तत्काल कराने की जरूरत है. वरना समय पर काम पूरे नहीं होने पर जनता को मुखर होकर सड़कों पर उतरना पड़ेगा और सरकार को बेनकाब करने का काम भाजपा करेगी.
ये पढ़ें: राजस्थान के सियासी दंगल में कूदी BSP, बाबा बोले- कांग्रेस ने भी हमारे विधायकों को तोड़ा था
बता दें कि, पूर्व कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी ने अंता विधानसभा क्षेत्र में 6 करोड़ रुपए सरकारी कॉलेज के निर्माण के लिए स्वीकृत किए थे. परन्तु ठेकेदार को भुगतान नहीं होने के कारण 2 वर्षो में भी कॉलेज का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है. इसी तरह 4 करोड़ रुपए खेमजी तालाब के सौन्दर्यीकरण कार्य के लिए स्वीकृत किए गए थे, परन्तु इसका भी अभी तक कार्य पूर्ण नहीं होने के कारण उद्घाटन नहीं हो पा रहा है. स्टेशन खाड़ी का लगभग 7 करोड़ का निर्माण कार्य होता नजर नहीं आ रहा है. स्टेडियम में बना बैडमिंटन हॉल उद्घाटन के इंतजार में है. वहीं दायी मुख्य नहर के पास नगर पालिका की भूमि में प्रस्तावित पार्क भी फिलहाल होता नजर नहीं आ रहा है.