अंता (बारां). अंता पंचायत समिति की 16 ग्राम पंचायतों में 28 सितंबर को होने वाले सरपंचों के चुनाव को लेकर शुक्रवार को पुलिस प्रशासन द्वारा संवेदनशील केंद्रों पर फ्लैग मार्च निकाला गया. जिससे की शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न हो सके. सरपंचों के चुनाव को लेकर गांवों में सरगर्मियां तेज हो गयी है. प्रत्याशियों ने घर-घर जाकर मतदाताओं से जनसंपर्क शुरू कर दिया. वहीं कोरोना महामारी को देखते हुए भी इस बार विशेष सावधानियां बरती जा रही है.
पुलिस द्वारा संवेदनशील और अतिसंवेदनशील ग्राम पंचायत चेहड़िया, मिर्जापुर, सोरसन, नियाना, खजुरना कला, ठिकरिया, नागदा, बालखेड़ा और बालदडा में फ्लैग मार्च किया गया. बाद में अधिकारियों ने रूपपुरा और काशीपुरा पहुंचकर मतदाताओं से मतदान करने की अपील की.
पढ़ेंः सीकर: ग्राम पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान 28 सितंबर को
बता दें कि इस गांव के लोगों ने दूसरी ग्राम पंचायत में इस गांव को शामिल किए जाने को लेकर मतदान का बहिष्कार करने की घोषणा कर रखी है. रूपपुरा गांव पूर्व में बाला खेड़ा ग्राम पंचायत में शामिल था. जिसे इस बार नागदा ग्राम पंचायत में शामिल किए जाने से गांव के लोग खासा खफा है और इसे लेकर मतदान का बहिष्कार कर रखा है.
सैंपऊ पंचायत समिति की 17 ग्राम पंचायतों चुनाव 3 अक्टूबर को
धौलपुर के सैपऊ पंचायत समिति की 17 ग्राम पंचायतों में 3 अक्टूबर 2020 को होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर निर्वाचन विभाग ने प्रत्याशियों को नामांकन के बाद चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए हैं. जिससे प्रत्याशियों ने पंचायतों में जनसंपर्क भी शुरू कर दिया है.