बारां. जिले के शाहाबाद बिजली कार्यालय पर बुधवार सुबह अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. इसके बाद बिजली विभाग के कर्मचारी को इसकी सूचना दी गई.
स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया गया. लेकिन आग इतनी भीषण थी कि वो इसमें असफल दिखाई दिए. शुरुआत में दफ्तर के भीतर से उठी आग ने अचानक विकराल रूप ले लिया और देखते ही देखते अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया.
बिजली विभाग के कर्मचारियों नेग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाने का काफी प्रयास किया गया. लेकिन वो भी इसमें असफल रहे. इस घटना में बिजली विभाग का सरकारी रिकॉर्ड सहित फर्नीचर और अन्य सामान पूरी तरह से जलकर खाक हो गए हैं.
इस घटना में अभी तक आग के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया है .लेकिन बिजली विभाग के कर्मचारी शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना व्यक्त कर रहे हैं. खबर लिखे जाने तक मौके पर पहुंची दमकल आग बुझाने की कोशिश में जुटी हुई है. शाहाबाद थाना अधिकारी विजय बहादुर सिंह जी मौके पर मौजूद है.