शाहबाद (बारां). शाहबाद में किसानों ने शुक्रवार को उप-जिला कलेक्टर, कैलाश चंद गुर्जर को उड़द, तिल्ली और सोयाबीन की फसल खराबी को लेकर ज्ञापन दिया. क्षेत्र में अधिक वर्षा होने के कारण उड़द और सोयाबीन की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई है. किसान बर्बाद हुई फसलों को हाथों में लेकर, प्रशासन की चौखट पर पहुंचे. उपखंड अधिकारी को किसानों ने अपनी पीड़ा से अवगत कराया. साथ ही जिला कलेक्टर के नाम उप जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर किसानों की बारिश से खराबे हुई फसलों का सर्वे कराकर फसलों का उचित मुआवजा राशि दिलाने की मांग की.
किसानों ने बताया कि वो इस बार फसल अच्छी होने और बंपर पैदावार होने की आस लगाए बैठे थे. लेकिन प्रकृति की मार के चलते किसानों के अरमानों पर पानी फिर गया और खेतों में लहराती हुई खुशियां चकनाचूर हो गई. बता दें कि आदिवासी अंचल क्षेत्र में अत्यधिक बारिश होने से सारी फसल चौपट हो चुकी है.
पढ़ें: पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद गिरफ्तार
इसे देखते हुए किसानों ने पटवारियों से खराब हुई फसलों का तत्काल सर्वे करवा कर मुआवजे की रिपोर्ट सरकार को भिजवाने की मांग की है. मामले में उप-जिला कलेक्टर कैलाश चंद गुर्जर ने कहा कि वे जल्द ही पटवारियों को किसानों के फसल खराबे का सर्वे कराने को और जायजा लेने के निर्देश देंगे.