अंता (बारां). जिले के अंता में चौड़े रास्तों पर अतिक्रमण का नासूर बढ़ता जा रहा है. यातायात दबाव के कारण आमजन को भारी परेशानी उठानी पड़ती है. मुख्य सड़क मार्गों पर आए दिन जाम की समस्या के बीच वाहनों का शोरगुल लोगों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है. लेकिन व्यवस्थाओं के सुधार के लिए ठोस कार्रवाई नहीं होने से प्रशासन के साथ-साथ आमजन भी बेबस नजर आने लगे हैं.
बता दें कि कस्बे में होकर गुजरने वाले 2 मुख्य मार्गों पर इन दिनों वाहनों की रेलमपेल दिनभर बनी रहती है. ऐसे में दो बड़े वाहनों की एक साथ आवाजाही होने की स्थिति में रोड पर जाम लग जाता है और फिर ध्वनि प्रदूषण का ऐसा दौर शुरू हो जाता है कि सभी राहगीरों को परेशान कर ही दम लेता है. खास बात यह है कि जाम को नियंत्रित करने के लिए पुलिस जाब्ता कहीं तैनात नजर नहीं आता है, जिससे वाहन चालकों के बीच आए दिन टकराव देखने को मिल जाता है.
बता दें कि दुकानदार-मुख्य सड़क मार्ग को अवरुद्ध करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रहे है. वहीं दुकानों के अंदर का सामान रोड पर फैला देते हैं, जिससे आने वाले ग्राहकों के वाहन भी रोड के बीच तक पंहुच जाते हैं और जाम जैसी स्थिति बन जाती है.
कोटा-बारां रोड तथा अस्पताल रोड पर वाहनों की भरमार रहती है. ऐसे में वाहनों की भीड़-भाड़ के बीच फंसे वाहनों से दुर्घटनाओं की संभावनाएं भी बनी रहती है. अभी हाल ही में पुलिस महानिरीक्षक रवि गौड़ द्वारा आयोजित सीएलजी बैठक के दौरान भी रोड के अतिक्रमण का मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया. इस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा थानाधिकारी को इस समस्या पर तुरन्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए.