बारां. पूर्व मंत्री के करीबी शिक्षक दंपती के खिलाफ बारां पुलिस ने कारवाई की है. इस दौरान पुलिस ने 3 डमी शिक्षिकों को पढ़ाते हुए पकड़ा. सदर थाना अधिकारी रामविलास मीणा ने बताया कि इस मामले में शिक्षक दंपती सहित 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
गौरतलब है कि शिक्षक दंपती जिला मुख्यालय के नजदीक एक सरकारी स्कूल में कार्यरत हैं. वे काफी लम्बे समय से स्कूल नहीं जाकर डमी शिक्षकों से काम चला रहे थे. एसओजी के निर्देश पर बारां पुलिस ने गुरुवार को स्कूल की जांच की. जांच के दौरान स्कूल में दोनों के स्थान पर डमी शिक्षिक पढ़ाते मिले. वहीं पुलिस ने स्कूल से कुछ दस्तावेज भी जब्त किए हैं.
पढ़ें: Senior Teacher Second Grade Exam : टीचर बना फर्जी परीक्षार्थी, 6 लाख में किया था सौदा
सदर थाना अधिकारी रामविलास मीणा ने बताया कि एसपी के निर्देश पर सदर थाने का जाप्ता व डीएसपी पूजा नागर सरकारी स्कूल में गए थे. जहां पर तीन डमी शिक्षक पढ़ाते हुए मिले. इनमें से एक पुरुष और अन्य दो महिलाएं पढ़ा रही थीं. शिक्षक दंपती वहां पर नहीं थे. पूछताछ में डमी शिक्षक ने बताया कि वह बीते 5 साल से यहां काम कर रहा है. इसकी एवज में उसे 7000 मासिक वेतन मिलता है. वहीं, दोनों महिलाओं को 4-4 हजार रुपए वेतन दिया जाता है.
थाना अधिकारी ने बताया कि सरकारी राशि का गबन मानते हुए जांच की जा रही है. वहीं इस मामले में डीईओ माध्यमिक पीयूष कुमार शर्मा ने बताया कि शिक्षा विभाग की ओर से सीबीईओ गणपत लाल जी स्कूल गए थे. वहां की फैक्चुअल रिपोर्ट में उनसे ले रहा हूं और यदि डमी शिक्षक पढ़ा रहे हैं तो यह बहुत गंभीर मामला है. इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी और गलत पाया गया तो दोनों से दोनों शिक्षक दंपति को सस्पेंड किया जाएगा.