छबड़ा (बारां). जिले के उदपुरिया गांव में जिला आबकारी विभाग ने लॉकडाउन के दौरान अवैध शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ मिली शिकायत पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया है. उस दौरान उन्होंने छबड़ा के उदपुरिया गांव में 3 हजार लीटर अवैध वॉश नष्ट कर मौके से 60 लीटर अवैध हथकड़ शराब जब्त की है.
ये कार्रवाई जिला आबकारी अधिकारी देवेंद्र दसोरा, सीआई अजय शर्मा और उमेश गुप्ता के नेतृत्व में की गई. जिला आबकारी अधिकारी देवेंद्र दसोरा ने बताया की उदपुरिया गांव में हथकड़ शराब को बेचे जाने की शिकायत मिल रही थी. जिस पर टीम द्वारा अचानक गांव में पहुंच छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया.
पढ़ेंः कोरोना वॉरियर्स के लिए गहलोत सरकार का बड़ा फैसला, आकस्मिक मृत्यु पर परिवार को देगी 50 लाख
कार्रवाई के दौरान ग्रामीण खेतों की ओर भाग खड़े हुए और आबकारी पुलिस टीम द्वारा मौके पर तीन हजार लीटर वॉश को नष्ट कर 60 लीटर हथकड़ शराब बरामद कर दो आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. लॉकडाउन के दौरान अवैध हथकड़ शराब और अन्य अवैध कारोबार को लेकर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से चौकस है.