ETV Bharat / state

बारां में तेज बारिश के चलते अलर्ट जारी - rajasthan news

बारां में पिछलें तीन दिन से हो रही तेज बरसात से हाहाकर मचा हुआ है. जिससे दर्जनों गांव टापू बन गए हैं. वहीं जिला मुख्यालय से कई उपखण्ड मुख्यालयों का सम्पर्क कट गया है, जिसके चलते शुक्रवार को जिले में सभी स्कूलों को बंद रखा गया है.

district administration issued an alert
author img

By

Published : Aug 16, 2019, 2:11 PM IST

बारां. पार्वती, परवन, काली सिंध नदी पूरें उफान पर चल रही हैं. वहीं राजस्थान से लगी मध्य प्रदेश की सीमा के कई मार्ग अवरूद्ध हो गए हैं. रात में कोटा से गुना बीना रूट पर चलने वाली ट्रेनों को रोक दिया था, जिसके कारण यात्रियों को भी परेशानी हो रही है. गुरुवार शाम से कवाई के पास बस में फंसे 40 से 50 लोगों को शुक्रवार सुबह रेस्क्यू करके बाहर निकाला गया है.

बारां के अधिकांश क्षेत्रों में पानी भरने से सहमे लोग

वहीं जिले में कई एनडीआरएफ टीम को सूचना मिलने पर लोगों को निकालने का काम तेजी से चल रहा है. बारां शहर में भी अधिकांश क्षेत्रों में पानी भरने से लोग सहमें हुए हैं. जिससे जिला प्रशासन ने भी अलर्ट जारी कर रखा है. इस दौरान छबड़ा-छीपाबड़ौद भी बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित है. यहां घर दुकानों में पानी भर गया है और बाजार तालाब बन गए हैं. दुकानों में भरे पानी से लोगों का लाखों का नुकसान हो गया है और लोग घर के दूसरी मंजिल पर कैद हो गए हैं.

यह भी पढ़ें. राखी बांधने जा रहा परिवार नाले में बहा, 1 बच्ची की मौत

ल्हासी बांध से 16 हजार क्यूसिक पानी छोड़ने से दर्जनों गांव में पानी भर गया है. वहीं रात में ट्रेनों को भी छबड़ा और अटरू में रोक दिया गया है. जिन्हें अब सुबह संचालन के लिए बहाल किया जा रहा है. वहीं अटरू चिकित्सालय में पानी भर गया है, जिससें बहुत परेशानी हो रही है. बारां से झालावाड़, श्योपुर, गुना, छबड़ा, छीपाबड़ौद सहित कई मार्ग बंद हैं. कई जगह लोग पानी के साथ अटखेलिया और पुलिया पारकर जान जोखिम में डालने से बाज नहीं आ रहें है.

बारां. पार्वती, परवन, काली सिंध नदी पूरें उफान पर चल रही हैं. वहीं राजस्थान से लगी मध्य प्रदेश की सीमा के कई मार्ग अवरूद्ध हो गए हैं. रात में कोटा से गुना बीना रूट पर चलने वाली ट्रेनों को रोक दिया था, जिसके कारण यात्रियों को भी परेशानी हो रही है. गुरुवार शाम से कवाई के पास बस में फंसे 40 से 50 लोगों को शुक्रवार सुबह रेस्क्यू करके बाहर निकाला गया है.

बारां के अधिकांश क्षेत्रों में पानी भरने से सहमे लोग

वहीं जिले में कई एनडीआरएफ टीम को सूचना मिलने पर लोगों को निकालने का काम तेजी से चल रहा है. बारां शहर में भी अधिकांश क्षेत्रों में पानी भरने से लोग सहमें हुए हैं. जिससे जिला प्रशासन ने भी अलर्ट जारी कर रखा है. इस दौरान छबड़ा-छीपाबड़ौद भी बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित है. यहां घर दुकानों में पानी भर गया है और बाजार तालाब बन गए हैं. दुकानों में भरे पानी से लोगों का लाखों का नुकसान हो गया है और लोग घर के दूसरी मंजिल पर कैद हो गए हैं.

यह भी पढ़ें. राखी बांधने जा रहा परिवार नाले में बहा, 1 बच्ची की मौत

ल्हासी बांध से 16 हजार क्यूसिक पानी छोड़ने से दर्जनों गांव में पानी भर गया है. वहीं रात में ट्रेनों को भी छबड़ा और अटरू में रोक दिया गया है. जिन्हें अब सुबह संचालन के लिए बहाल किया जा रहा है. वहीं अटरू चिकित्सालय में पानी भर गया है, जिससें बहुत परेशानी हो रही है. बारां से झालावाड़, श्योपुर, गुना, छबड़ा, छीपाबड़ौद सहित कई मार्ग बंद हैं. कई जगह लोग पानी के साथ अटखेलिया और पुलिया पारकर जान जोखिम में डालने से बाज नहीं आ रहें है.

Intro:बारां जिलें में पिछलें तीन दिन से हो रही भारी बरसात से हाहाकर मचा हुआ है. दर्जनों गांव टापू बन गए है तो जिला मुख्यालय से कई उपखण्ड मुख्यालयों का सम्पर्क कट गया है. जिसके चलते शुक्रवार को जिले में सभी स्कूलों को बंद रखा गया है.Body:

बारां जिलें से पार्वती, परवन, काली सिंध नदी पूरें उफान पर चल रही हैं. वही राजस्थान से लगी मध्यप्रदेश की सीमा के कई मार्ग अवरूद्ध हो गए हैं. वही रात में कोटा से गुना, बीना रूट पर चलने वाली ट्रेनों को रोक दिया था. जिसके कारण यात्रियों को भी परेशानी हो रही है. गुरुवार शाम से कवाई के पास बस में फंसें 40 से 50 लोगों को आज सुबह रेस्क्यू करके बाहर निकाला गया है.

वहीं जिले में कई एनडीआरएफ टीम को सूचना मिलने पर लोगों को निकालने का काम तेजी से चल रहा है. बारां शहर में भी अधिकाश क्षेत्रों में पानी भरने से लोग सहमें हुए हैं. जिला प्रशासन ने भी अलर्ट जारी कर रखा है. छबड़ा- छीपाबड़ौद भी बाढ से बुरी तरह से प्रभावित हैं. यहा घर दुकानों में पानी भर गया है और बाजार तालाब बन गए हैं. दुकानों में भरे पानी से लोगों का लाखों का नुकसान हो गया है और लोग घर के दूसरी मंजिल पर कैद हो गए हैं.
ल्हासी बांध से 16 हजार क्यूसिक पानी छोड़ने से दर्जनों गांव में पानी भर गया है. वहीं रात में ट्रेनों को भी छबडा और अटरू में रोक दिया गया है. जिन्हें अब सुबह संचालन के लिए बहाल किया जा रहा है. वहीं अटरू चिकित्सालय में पानी भर गया है. Conclusion:जिससें भारी परेशानी हो रही है. बारां से झालावाड़, श्योपुर, गुना, छबड़ा, छीपाबडौद सहित कई मार्ग बंद हैं तो कई जगह लोग पानी के साथ अटखेलिया और पुलिया पार कर जान जोखिम में डालने से बाज नही आ रहें है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.