बारां. यहां एक निजी हॉस्पिटल के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने सीएमएचओ को ज्ञापन दिया है. निजी हॉस्पिटल पर नियम विरुद्ध डीएनसी करने का आरोप लगाते हुए हिंदू जागरण मंच ने डीएनसी करने वाले चिकित्सक और निजी हॉस्पिटल संचालक को गिरफ्तार कर हॉस्पिटल को सील करने की मांग की है.
हिंदू जागरण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश खुराना ने एक प्रतिनिधिमंडल के साथ सोमवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी संपत राज नागर से मुलाकात कर एक ज्ञापन दिया. जिसमें उन्होंने एक निजी अस्पताल को सील करने की मांग की है. ज्ञापन में खुराना ने बताया कि उस निजी अस्पताल का ना तो कोई रजिस्ट्रेशन है और ना ही डीएनसी करने का अधिकार.
उसके बावजूद नियमों के विरुद्ध जाकर डीएनसी की गई है. वहीं, इस मामले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संपत राज नागर ने बताया कि इस मामले में उनके द्वारा निदेशालय को रिपोर्ट तैयार कर भिजवाई गई है. इस पर आज कार्रवाई को लेकर निर्देश मिलने की संभावना है. इस मामले में जो भी निर्देश निदेशालय से मिलेंगे, उसी अनुसार कार्रवाई की जाएगी.