अंता (बारां). जिले के अंता में दायीं मुख्य नहर की पुलिया के घुमाव पर सेफ्टीवाल नहीं होने के कारण हर पल दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है. इसके बावजूद भी अधिकारी बेखबर बने हुए हैं. अभी हाल ही में लाखेरी के पास मेज नदी में हुए भयंकर हादसे के बावजूद प्रशासनिक अधिकारी कोई सबक लेते हुए दिखाई नहीं दे रहे हैं. दूसरी तरफ क्षेत्रवासी और इस सड़क से गुजरने वाले लोग अपनी जान जोखिम में डालकर इस पुलिया से गुजरने को मजबूर हैं.
बता दें कि अभी हाल ही में लाखेरी के पास मेज नदी में हुए भयंकर हादसे ने कई लोगों की जिंदगियां लील ली. यह हादसा नहीं होता, अगर पुल पर सेफ्टी वॉल बने होते. इस हादसे से भी जिला प्रशासन सबक नहीं ले रहा है. बता दें कि अंता के दायीं मुख्य नहर के घुमाव से सांगोद रोड जुड़ा हुआ है. जिस पर रात दिन बड़ी संख्या में वाहनों की आवाजाही रहती है. वहीं इसी मार्ग से स्कूली वाहनों की भी आवाजाही रहती है. ऐसे में सेफ्टी वॉल नहीं होने के कारण वाहन चालकों की जरा सी चूक बड़े हादसे को न्योता दे सकती है.
पुलिया पर दिनभर वाहनों की आवाजाही, मंडरा रहा अनहोनी की आशंका
दूसरी तरफ इसी मार्ग से सोरसन अभ्यारण्य क्षेत्र और सोरसन ब्राह्मणी माता का प्रसिद्ध मंदिर जुड़ा है. जिस कारण दूर-दराज के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में पर्यटकों की आवाजाही बनी रहती है. साथ ही लोग रविवार को सोरसन में बड़ी संख्या पिकनिक मनाने परिवार सहित यहां आते हैं. इसके बावजूद इस गंभीर समस्या को प्रशासन नजरअंदाज कर रहा है.
यह भी पढ़ें. बारांः सीसीटीवी में कैद हुए बाइक चोर, मामला दर्ज
वहीं दायीं मुख्य नहर की पुलिया के पास ही नगर पालिका द्वारा डाले गए कचरे में दिन भर आवारा कुत्ते मंडराते रहते हैं. जो इस मार्ग से गुजरने वाले वाहनों के पीछे दौड़ते है. जिसके कारण भी दायी मुख्य नहर में वाहनों के गिरने की सम्भावनाएं बनी रहती है. कस्बेवासियों का कहना है कि दायी मुख्य नहर के पास घुमाव पर सेफ्टी वॉल को लेकर कई बार अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
इस बारे में जब ईटीवी भारत ने सीएडी सहायक अभियंता से सवाल किया, तब सहायक अभियंता सुनीता मीना ने बताया कि दायीं मुख्य नहर के घुमाव के पास ऊंचा रोड बन जाने के कारण पहले बनाई गई सेफ्टीवाल छोटी हो गई है. ऐसे में दायी मुख्य नहर बन्द होने के बाद यहां पर ऊंची सेफ्टी वॉल बना दी जाएगी. जिससे किसी भी प्रकार की घटना-दुर्घटना से बचा जा सके.