ETV Bharat / state

बारांः अंता की सब्जी मंडी में व्यापारियों का जमावड़ा, ना सोशल डिस्टेंसिंग ना मास्क की पालना - अंता की थोक सब्जी मंडी

बारां जिले के अंता में थोक सब्जी मंडी में व्यापारियों का जमघट लगा रहता है. जहां ना कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की जा रही है और ना ही लोग मास्क लगा रहे हैं. सोमवार को कस्बे में एक साथ कोरोना के 14 मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कस्बे में कोरोना का आंकड़ा 66 के पार पहुंच चुका है.

अंता की थोक सब्जी मंडी, Anta wholesale vegetabl
कोरोना गाइडलाइन की अनदेखी
author img

By

Published : Aug 25, 2020, 12:32 PM IST

अंता (बारां). कोरोना के बढ़ते मामलों के बावजूद प्रशासन की अनदेखी के चलते थोक सब्जी मंडी में व्यापारियों का जमघट लगा रहता है. कस्बे की थोक मंडी में इन दिनों लॉकडाउन के चलते बारां के व्यापारी भी यहां अपना माल बेचने आ रहे हैं. जिसके चलते इस मंडी में बड़ी संख्या में भीड़ भरा माहौल बना हुआ है, जिसमें ना तो सोशल डिस्टेंसिंग की पालना हो पा रही है और ना ही लोग मास्क लगा रहे हैं.

थोक सब्जी मंडी में व्यापारियों का जमावड़ा

यहां आने वाले खरीदार कोरोना की परवाह किए बगैर पूरी तरह से खरीदारी कर रहे हैं. ऐसे हालातों को देखते हुए कोरोना से मुकाबला करना सहज नजर नहीं आ रहा हे. इस थोक मंडी में फुटकर व्यापारियों के साथ-साथ आमजन भी सब्जियां खरीदने के लिए यहां पहुंच रहे हैं.

पढ़ेंः प्रदेश में 1 सितंबर से लागू होगी नई पर्यटन नीति, मुख्यमंत्री को भेजा गया ड्राफ्ट

जिसके कारण भी मंडी में भीड़ काफी ज्यादा हो जा रही है. पूर्व में तो प्रशासन की ओर से इस थोक सब्जी मंडी में पुलिस के जवानों की ड्यूटी लगाई गई थी, लेकिन बाद में इस व्यवस्था पर भी ध्यान नहीं देने के कारण हालात बदतर हो गए. बता दें कि सोमवार को भी एक महिला डॉक्टर समेत 14 लोग कोरोना पॉजिटीव पाए गए थे. ऐसे में कस्बे में संक्रमितों का आंकड़ा 66 के पार जा चुका है.

पढ़ेंः वंदे भारत मिशनः 29 अगस्त तक आएंगी 4 अतिरिक्त उड़ानें, अभी तक आए 24700 से अधिक प्रवासी

कस्बे में अभी तक 1950 लोगों की कोरोना जांच सैंपलिंग ली जा चुकी है, लेकिन समय रहते कोरोना को लेकर आमजन की ओर से सतर्कता नहीं बरती गई तो कस्बा पूरी तरह से कोरोना की चपेट में आ सकता है. दूसरी ओर चिकित्सा विभाग की ओर से व्यापारियों की कोरोना जांच को लेकर फिर से अभियान शुरू किया जा रहा. जिसमें इस बार सभी व्यापारियों की कोरोना जांच की जाएगी.

अंता (बारां). कोरोना के बढ़ते मामलों के बावजूद प्रशासन की अनदेखी के चलते थोक सब्जी मंडी में व्यापारियों का जमघट लगा रहता है. कस्बे की थोक मंडी में इन दिनों लॉकडाउन के चलते बारां के व्यापारी भी यहां अपना माल बेचने आ रहे हैं. जिसके चलते इस मंडी में बड़ी संख्या में भीड़ भरा माहौल बना हुआ है, जिसमें ना तो सोशल डिस्टेंसिंग की पालना हो पा रही है और ना ही लोग मास्क लगा रहे हैं.

थोक सब्जी मंडी में व्यापारियों का जमावड़ा

यहां आने वाले खरीदार कोरोना की परवाह किए बगैर पूरी तरह से खरीदारी कर रहे हैं. ऐसे हालातों को देखते हुए कोरोना से मुकाबला करना सहज नजर नहीं आ रहा हे. इस थोक मंडी में फुटकर व्यापारियों के साथ-साथ आमजन भी सब्जियां खरीदने के लिए यहां पहुंच रहे हैं.

पढ़ेंः प्रदेश में 1 सितंबर से लागू होगी नई पर्यटन नीति, मुख्यमंत्री को भेजा गया ड्राफ्ट

जिसके कारण भी मंडी में भीड़ काफी ज्यादा हो जा रही है. पूर्व में तो प्रशासन की ओर से इस थोक सब्जी मंडी में पुलिस के जवानों की ड्यूटी लगाई गई थी, लेकिन बाद में इस व्यवस्था पर भी ध्यान नहीं देने के कारण हालात बदतर हो गए. बता दें कि सोमवार को भी एक महिला डॉक्टर समेत 14 लोग कोरोना पॉजिटीव पाए गए थे. ऐसे में कस्बे में संक्रमितों का आंकड़ा 66 के पार जा चुका है.

पढ़ेंः वंदे भारत मिशनः 29 अगस्त तक आएंगी 4 अतिरिक्त उड़ानें, अभी तक आए 24700 से अधिक प्रवासी

कस्बे में अभी तक 1950 लोगों की कोरोना जांच सैंपलिंग ली जा चुकी है, लेकिन समय रहते कोरोना को लेकर आमजन की ओर से सतर्कता नहीं बरती गई तो कस्बा पूरी तरह से कोरोना की चपेट में आ सकता है. दूसरी ओर चिकित्सा विभाग की ओर से व्यापारियों की कोरोना जांच को लेकर फिर से अभियान शुरू किया जा रहा. जिसमें इस बार सभी व्यापारियों की कोरोना जांच की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.