अंता (बारां). जिले के सीसवाली में खेत की खरपतवार दूर करने की दवा के छिड़काव के बाद 15 बीघा की सोयाबीन की फसल नष्ट होने का मामला सामने आया है. इससे किसान के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है.
सीसवाली के कालूपुरा में एक किसान ने अपने खेत मे खरपतवार की दवा छिड़काव की. जिसके बाद खरपतवार के साथ-साथ 15 बीघा की सोयाबीन की फसल भी सुख कर नष्ट हो गई. कालूपुरा निवासी किसान राजेन्द्र बैरवा ने बताया कि उसने 30 जुलाई को अंता रोड सीसवाली से एक दुकान से सोयाबीन में हो रहे खरपतवार को नष्ट करने को लेकर दवा खरीदी थी. जिसको दुकान मालिक के बताए गए अनुसार दवा का खेत में स्प्रे करवाया, जहां एक दो दिन बाद देखा तो खरपतवार के साथ-साथ सोयाबीन की फसल भी सूखने लगी.
यह भी पढ़ें. धौलपुर: पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर अवैध शराब कारखाने का किया भांडाफोड़, भारी मात्रा में शराब बरामद
इस पर दुकानदार के पास जा कर सोयाबीन की फसल सूखने की जानकारी दी गई तो उसने एक और दवा दी. जिसे खेत में डाला तो भी कोई फायदा नहीं हुआ लेकिन 15 बीघा की सोयाबीन सूखकर नष्ट हो गई. जिससे परिवार के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है.