ETV Bharat / state

बारांः अंता में त्यौहारों को लेकर CLG की बैठक आयोजित - बारां न्यूज

अंता में आगामी त्योंहारों को लेकर कृषि विज्ञान केन्द्र में शांति समिति और CLG की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में अखाड़ो के दौरान हथियारों पर पाबंदी लगाने सहित कई मद्दों पर चर्चा कि गई. वहीं, बैठक के दौरान कई विभागों के अधिकारी सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहें.

CLG meeting held in anta, अंता में सीएलजी की बैठक
author img

By

Published : Sep 3, 2019, 7:33 PM IST

अंता (बारां). जिले के अंता में आगामी त्योहारों को लेकर कृषि विज्ञान केंद्र में शांति समिति और CLG की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में हर साल की इस साल भी अखाड़ो के दौरान हथियारों पर पाबंदी लगाने का निर्णय लिया गया.

बैठक के दौरान डीएसपी जिनेन्द्र जेन ने बताया कि इस बार अखाड़ो के दौरान हथियारों पर पूर्ण रूप पाबंदी रहेगी. इसकी पालना नहीं करने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं, बैठक के दौरान आवारा जानवरों को मुख्य मार्गों से हटाने, मुख्य मार्गों के गड्ढे भरने, विद्युत व्यवस्था सहित कई मुद्दों पर चर्चा की गई.

CLG की बैठक आयोजित

ये पढ़ें: बारांः अधर में लटकी चंदनहेड़ा गांव में इंदिरा आवास योजना

बैठक में थानाधिकारी रूप सिंह, ईओ मनीष कुमार गोर, विधुत निगम के सहायक अभियंता, सुनील कुमार गठाला, भाजपा नेता राधेस्याम सिंगोदिया, रामेश्वर नागर, ईदगाह सदर मंसूर खान, अन्नू बाबा, मुस्तुफा खान, भगवान दाधीच, मदन दरोगा, शहर काजी जमील मोहम्मद, सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहें.

अंता (बारां). जिले के अंता में आगामी त्योहारों को लेकर कृषि विज्ञान केंद्र में शांति समिति और CLG की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में हर साल की इस साल भी अखाड़ो के दौरान हथियारों पर पाबंदी लगाने का निर्णय लिया गया.

बैठक के दौरान डीएसपी जिनेन्द्र जेन ने बताया कि इस बार अखाड़ो के दौरान हथियारों पर पूर्ण रूप पाबंदी रहेगी. इसकी पालना नहीं करने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं, बैठक के दौरान आवारा जानवरों को मुख्य मार्गों से हटाने, मुख्य मार्गों के गड्ढे भरने, विद्युत व्यवस्था सहित कई मुद्दों पर चर्चा की गई.

CLG की बैठक आयोजित

ये पढ़ें: बारांः अधर में लटकी चंदनहेड़ा गांव में इंदिरा आवास योजना

बैठक में थानाधिकारी रूप सिंह, ईओ मनीष कुमार गोर, विधुत निगम के सहायक अभियंता, सुनील कुमार गठाला, भाजपा नेता राधेस्याम सिंगोदिया, रामेश्वर नागर, ईदगाह सदर मंसूर खान, अन्नू बाबा, मुस्तुफा खान, भगवान दाधीच, मदन दरोगा, शहर काजी जमील मोहम्मद, सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहें.

Intro:बारां जिले के अंता में आगामी त्योहारों को लेकर कृषि विज्ञान केंद्र में शांति समिति तथा सीएलजी की बैठक का आयोजन किया गया जिसमे पूर्व की भांति इस बार भी अखाड़ो के दौरान हथियारों पर पाबंदी लगाने का निर्णय लिया गया ।Body:
बैठक के दौरान डीएसपी जिनेन्द्र जेन ने कहा कि पूर्व की भांति इस बार भी अखाड़ो के दौरान हथियारों पर पूर्ण रूप पाबंदी रहेगी इसकी पालना नही करने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी ।
बैठक के दौरान आवारा जानवरो को मुख्य मार्गो से हटाने , मुख्य मार्गो के गड्ढे भरने , विधुत व्यवस्था सहित कई ज्वलन्त मुद्दों पर चर्चा की गई ।
Conclusion:
बैठक में थानाधिकारी रूप सिंह ,ईओ मनीष कुमार गोर ,विधुत निगम के सहायक अभियंता ,सुनील कुमार गठाला, भाजपा नेता राधेस्याम सिंगोदिया ,रामेश्वर नागर ,ईदगाह सदर मंसूर खान ,अन्नू बाबा ,मुस्तुफा खान,भगवान दाधीच,मदन दरोगा ,शहर काजी जमील मोहम्मद ,सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.