छबड़ा (बारां). कोरोना वायरस महामारी को लेकर जहां इन दिनों छबड़ा प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. वहीं नगर पालिका घर-घर और वार्डों में फॉगिंग और सोडियम हाइपोक्लोराइट स्प्रे का छिड़काव करा रही है. साथ ही लोगों को कोरोना से सावधानियां बरतने को लेकर अपील की जा रही है.
कोरोना वायरस से बचाव को लेकर पालिका प्रशासन वार्ड-वार्ड और सरकारी कार्यालयों में फॉगिंग और सोडियम हाइपोक्लोराइट स्प्रे का छिड़काव करा रही है. जिससे की कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सके. नगरपालिका अधिशासी अधिकारी संदीप गहलोत ने बताया कि इन दिनों भारत में करोना वायरस जैसी फैली महामारी को लेकर लोग भयभीत हैं. इससे बचाव को लेकर जहां एक तरफ सैनिटाइजर और मास्क का उपयोग करने की अपील की जा रही है. वहीं पालिका प्रशासन भी लोगों को घर-घर पहुंचकर कोरोना से बचाव की जानकारी दे रही है. लोगों को सैनिटाइजर का उपयोग करने को कहा जा रहा है.
यह भी पढ़ें. स्पेन से लौटे दपंत्ति Corona पॉजिटिव, राजस्थान में मरीजों की संख्या पहुंची 9
साथ ही 10 साल के बच्चों और 60 से ऊपर वाले बुजुर्गों को घर में ही रहने की अपील की जा रही है. वहीं क्षेत्र में कुछ स्थानों पर कुछ कोचिंग संस्थानों के खुलने की सूचना मिलने पर उन्हें तुरन्त प्रभाव से बंद करा दिया गया है. छबड़ा में साफ-सफाई को लेकर जहां पालिका प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. नगर पालिका चेयरमैन स्वयं कस्बे की सफाई व्यवस्था पर नजर रखे हुए हैं. साथ ही राज्य सरकार द्वारा लगाई गई धारा 144 को लेकर क्षेत्र में पालना की जा रही है.
यह भी पढ़ें. Corona के चलते आगामी आदेशों तक सरकारी छात्रावासों में अवकाश : मंत्री
ईओ ने बताया कि सभी सार्वजनिक कार्यक्रम, मीटिंग और जुलूस सभा आदि पर पाबंदी लगा दी गई है. कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रों में मेडिकल टीमों को अलर्ट किया गया है. सभी को मुख्यालय नहीं छोड़ने के साथ-साथ सरकारी कार्मिकों औरअधिकारियों के अवकाश निरस्त कर उन्हें मुख्यालय पर ही रहने के निर्देश जारी किए गए हैं. वहीं क्षेत्रवासी ईओ सन्दीप गहलोत और पालिका कार्मिकों का आभार जता रहे है कि वे कोरोना से लड़ने के लिए मुस्तैदी से डटे हैं.