अंता (बारां). अंता के मांगरोल थाने में चले प्रदर्शन के बाद शाम को मृतक का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद पुलिस की मौजूदगी में शव को मृतक के गांव रावल जावल ले जाया गया. यहां परिजनों ने शव लेने से मना कर दिया. पुलिस के खिलाफ जमकर नारे बाजी की गई.
पुलिस के आलाधिकारियों के घण्टो तक समझाने के बाउजूद भी मृतक का शव नहीं लिया गया. ऐसे में तनाव पूर्ण माहौल को देखते हुए गुरुवार रात को शव बारां लाकर मोर्चरी में रखवाया गया. मांगरोल थाने में पुलिस हिरासत में जहर खाने से हुई युवक की मौत का मामला अब तूल पकड़ता हुआ नजर आ रहा है.
पढे़ं- पुलिस हिरासत में युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने थाने के बाहर किया प्रदर्शन
गौरतलब है कि बारां के मांगरोल थाने में एक युवक ने पुलिस हिरासत में विषाक्त खाकर आत्महत्या कर ली थी. पूरे प्रकरण में पुलिस पर सवाल खड़े हो रहे हैं. पूरे मामले में मांगरोल थाने की भूमिका बेहद संदिग्ध मानी जा रही है. वहीं थाने की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे है कि आखिर थाने के भीतर मौजूद युवक के पास जहर कहां से आया.