छबड़ा (बारां). जिले के छबड़ा नगर पालिका में जहां शुक्रवार को भारी हंगामे और शोर शराबे के बीच पालिका के सभागार भवन में बोर्ड बैठक संपंन्न हुआ. वहीं बैठक के दौरान पार्षदों ने पालिका के भूखंडों के बेचान पर रोक लगाने सहित ऑफलाइन टेंडरों का जमकर विरोध किया.
पालिका में दोपहर 3 बजे पालिकाध्यक्ष कैलाश चंद जैन की अध्यक्षता में बैठक शुरू हुई. जिसके बाद बैठक में मौजूद पार्षदों ने सर्वप्रथम पालिका की करोड़ों रुपयों की भूमियों पर कब्जा कर रखे अतिक्रमियों के बिरुद्ध कार्रवाई करने और उनके खिलाफ थाने में मुकदमें दर्ज कराने की मांग को लेकर हंगामा किया.
पार्षदों ने पालिक के नए भू-खंडों के बेचान पर रोक लगाने और ऑफलाइन टेंडरों को बंद करने की मांग करते हुए अभी तक हुए ऑफलाइन टेंडरों की जांच की मांग की. इसके अलावा बैठक में जहां वर्ष 21-22 के लिए 36 करोड़ का बजट पारित किया गया.
पढ़ें: कोटा स्टेशन पर GST टीम का छापा, ट्रेनों को रुकवाकर किए पार्सल चेक...कर चोरी की आशंका
वहीं, वार्ड 12 की पार्षद रजनी गेरा ने पीएम आवास की राशि अभी तक आवंटन नहीं होने की बात रखी. साथ ही बैठक में मौजूद पार्षदों ने पुलिस बुलाने का विरोध जताया तो पार्षदों के विरोध के बाद पुलिस को पालिका भवन के बाहर ही रहने की हिदायत दी गई.
बारां: बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप, सुनिए पूर्व मंत्री ने क्या कहा...
बारां नगर परिषद, अंता नगर पालिका के सभापति और उपसभापति के पदभार ग्रहण समारोह में कांग्रेस की तरफ से 'वृद्धजन सम्मान कार्यक्रम' का आयोजन किया गया था. ऐसे में बीजेपी के नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पदभार ग्रहण कार्यक्रम में मौजूद मंत्री और नेताओं पर राजनीतिकरण करने का कुत्सित प्रयास करने का आरोप लगाया है.