छबड़ा (बारां). हाल ही में राज्य सरकार की ओर से बिजली की दरें बढ़ाये जाने का विरोध में भाजपा कार्यकर्ता बुधवार राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन देने एसडीएम कार्यालय पहुंचे. इस दौरान एसडीएम के बाहर नहीं आने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने कार्यालय के बाहर ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दी. जिसके बाद थाना पुलिस एएसआई ने आकर हालात को संभालने की कोशिश की और भाजपा कार्यकर्ताओं से ज्ञापन लिया.
बता दें पूर्व चेयरमैन भवर लाल वर्मा के नेतृव में भाजपा कार्यकर्ता एसडीएम को ज्ञापन देने पहुंचे. मगर एसडीएम के इजलास में बैठे होने और अंदर आकर ज्ञापन देने की बात पर कार्यकर्ता भड़क गए. जिसके बाद एसडीएम के बाहर आकर ही ज्ञापन लेने की मांग पर अड़े रहे और कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए.
वहीं इसकी जानकारी मिलने पर मोके पर पहुचें एएसआई सम्पत वैष्णव ने कार्यकर्ताओ से समझाइश की. जिसके बाद कार्यकताओं ने एएसआई को ज्ञापन दिया और एएसआई ने अंदर जाकर एस डी एम को ज्ञापन दिया.
श्रीमाधोपुर में बिजली की बढ़ी हुई दरों को वापस लेने की मांग
बिजली की बढ़ी हुई दरों के विरोध में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देकर बिजी की बढ़ी दरों को वापस लेने की मांग की. पवन सोलावाला ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ता शहर अध्यक्ष कमल जैन और देहात अध्यक्ष सुरेश कुड़ी के नेतृत्व में बुधवार को उपखण्ड अधिकारी लक्ष्मीकांत गुप्ता को राज्यपाल के नाम का ज्ञापन दिया गया. जिसमें बिजली की बढ़ाई दरों को वापस लेने की मांग की है.
ये पढ़ेंः राजसमंदः भाजपा नेताओं की नारेबाजी से उखड़े ADM, ज्ञापन लेने से किया इनकार
वहीं डॉ. माधव सिंह ने बताया कि सरकार ने अपने घोषण पत्र में बिजली की दरे नहीं बढ़ाने की बात कही थी. लेकिन एक फरवरी को बिजी की दरें बढ़ाकर आमजन के साथ घोखा किया है. कार्यकर्ताओं ने बिजली की बढ़ी हुई दरों का विरोध करते हुए तत्काल वापस लेने की मांग की गई. वहीं भारणी मण्डल अध्यक्ष दुर्गा सिंह खर्रा ने सरकार को चेतावनी दी कि अगर शीघ्र ही बढ़ी हुई दरें वापस नहीं ली गई तो भाजपा कार्यकर्ता आंदोलन करने का मजबूर होगें.