बारां. जिले के मांगरोल इलाके में शुक्रवार को भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच टकराव की स्थिति हो गई. इससे नाराज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंत्री प्रमोद जैन भाया का रास्ता रोक दिया. इस मामले में पुलिस को लाठीचार्ज करके रास्ता हटाना पड़ा. हालांकि बाद में वापस भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में एकत्रित हो गए और पुलिस थाने के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. इस मामले में युवक कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष शरद शर्मा पर बंदूक की नोक पर धमकाने का आरोप भी लगा है. वहीं, इस मामले में बारां पुलिस बैक फुट पर आ गई है. उन्होंने कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. मुकदमा मांगरोल थाने में दर्ज हुआ है, इसकी जांच पुलिस उपाधीक्षक ओमेंद्र सिंह करेंगे. साथ ही अभी भी भारतीय जनता पार्टी के नेता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
मामले के अनुसार शुक्रवार को मंत्री प्रमोद जैन भाया को उनकी विधानसभा क्षेत्र अंता के मांगरोल में कॉलेज की नई बिल्डिंग का उद्घाटन करना था. यह कॉलेज मांगरोल के इटावा रोड पर बनकर तैयार हुआ है. इस पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगा दिया कि केंद्र सरकार ने भी इसमें राशि दी है. इस मामले को लेकर मांगरोल देहात मंडल अध्यक्ष दिलीप मीणा बोरदा का कहना है कि विरोध करने पर युवक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष शरद शर्मा ने उसे धमकाया और पिस्टल भी दिखाई.
जबकि शरद शर्मा का इस मामले पर कहना है कि लोगों ने उसे घेर लिया और हमला करने की योजना थी. इसीलिए वह बीच बचाव करते हुए बाहर निकला. बाद में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं जिनमें पूर्व जिला प्रमुख नंदलाल सुमन, अंता प्रधान प्रखर कौशल और विष्णु गौतम सीसवाली सहित कई नेताओं ने आजाद चौक मांगरोल पर सड़क को जाम कर दिया. इन लोगों की मांग है कि शरद शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए.
दूसरी तरफ से घटना की जानकारी मिलने के पहले ही प्रमोद जैन भाया के भी बड़ी संख्या में समर्थक पहुंच गए थे, जो उनके काफिले के आगे चल रहे थे. पुलिस ने भी खासी मशक्कत करते हुए आजाद चौक पर बैठे भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं को लाठीचार्ज कर हटाया. इसके बाद उनके काफिले को इटावा रोड की तरफ रवाना किया. इसके बाद भाजपा के समर्थक और नेता बड़ी संख्या में एकत्रित होने लगे और अब वह बारां रोड स्थित मांगरोल थाने के बाहर एकत्रित हो गए. जहां पर धरना प्रदर्शन जारी है. प्रदर्शनकारी लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की मांग कर रहे है.