ETV Bharat / state

भाजपा नेताओं ने मंत्री प्रमोद जैन भाया का रास्ता रोका, पुलिस ने किया लाठीचार्ज - allegation of threatening by arms

बारां में शुक्रवार को भाजपा नेताओं ने मंत्री प्रमोद जैन भाया का रास्ता रोका. इस पर पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया. इस दौरान बीजेपी ने एक कांग्रेस नेता पर हथियार से धमकाने का आरोप लगाया.

BJP workers blocked way of Pramod Jain Bhaya
मंत्री भाया का रास्ता रोका
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 22, 2023, 6:44 PM IST

Updated : Sep 22, 2023, 10:36 PM IST

भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच टकराव, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

बारां. जिले के मांगरोल इलाके में शुक्रवार को भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच टकराव की स्थिति हो गई. इससे नाराज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंत्री प्रमोद जैन भाया का रास्ता रोक दिया. इस मामले में पुलिस को लाठीचार्ज करके रास्ता हटाना पड़ा. हालांकि बाद में वापस भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में एकत्रित हो गए और पुलिस थाने के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. इस मामले में युवक कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष शरद शर्मा पर बंदूक की नोक पर धमकाने का आरोप भी लगा है. वहीं, इस मामले में बारां पुलिस बैक फुट पर आ गई है. उन्होंने कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. मुकदमा मांगरोल थाने में दर्ज हुआ है, इसकी जांच पुलिस उपाधीक्षक ओमेंद्र सिंह करेंगे. साथ ही अभी भी भारतीय जनता पार्टी के नेता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

मामले के अनुसार शुक्रवार को मंत्री प्रमोद जैन भाया को उनकी विधानसभा क्षेत्र अंता के मांगरोल में कॉलेज की नई बिल्डिंग का उद्घाटन करना था. यह कॉलेज मांगरोल के इटावा रोड पर बनकर तैयार हुआ है. इस पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगा दिया कि केंद्र सरकार ने भी इसमें राशि दी है. इस मामले को लेकर मांगरोल देहात मंडल अध्यक्ष दिलीप मीणा बोरदा का कहना है कि विरोध करने पर युवक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष शरद शर्मा ने उसे धमकाया और पिस्टल भी दिखाई.

पढ़ें: लाठीचार्ज के विरोध में एबीवीपी ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ खोला मोर्चा, दी सड़कों पर उतरने की चेतावनी

जबकि शरद शर्मा का इस मामले पर कहना है कि लोगों ने उसे घेर लिया और हमला करने की योजना थी. इसीलिए वह बीच बचाव करते हुए बाहर निकला. बाद में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं जिनमें पूर्व जिला प्रमुख नंदलाल सुमन, अंता प्रधान प्रखर कौशल और विष्णु गौतम सीसवाली सहित कई नेताओं ने आजाद चौक मांगरोल पर सड़क को जाम कर दिया. इन लोगों की मांग है कि शरद शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए.

पढ़ें: BJP Protest in Jaipur : पुलिस ने बरसाई लाठियां, वाटर कैनन से खदेड़ा, बीजेपी बोली- सरकार कितने जुल्म करे, अब रुकने वाले नहीं

दूसरी तरफ से घटना की जानकारी मिलने के पहले ही प्रमोद जैन भाया के भी बड़ी संख्या में समर्थक पहुंच गए थे, जो उनके काफिले के आगे चल रहे थे. पुलिस ने भी खासी मशक्कत करते हुए आजाद चौक पर बैठे भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं को लाठीचार्ज कर हटाया. इसके बाद उनके काफिले को इटावा रोड की तरफ रवाना किया. इसके बाद भाजपा के समर्थक और नेता बड़ी संख्या में एकत्रित होने लगे और अब वह बारां रोड स्थित मांगरोल थाने के बाहर एकत्रित हो गए. जहां पर धरना प्रदर्शन जारी है. प्रदर्शनकारी लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की मांग कर रहे है.

भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच टकराव, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

बारां. जिले के मांगरोल इलाके में शुक्रवार को भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच टकराव की स्थिति हो गई. इससे नाराज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंत्री प्रमोद जैन भाया का रास्ता रोक दिया. इस मामले में पुलिस को लाठीचार्ज करके रास्ता हटाना पड़ा. हालांकि बाद में वापस भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में एकत्रित हो गए और पुलिस थाने के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. इस मामले में युवक कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष शरद शर्मा पर बंदूक की नोक पर धमकाने का आरोप भी लगा है. वहीं, इस मामले में बारां पुलिस बैक फुट पर आ गई है. उन्होंने कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. मुकदमा मांगरोल थाने में दर्ज हुआ है, इसकी जांच पुलिस उपाधीक्षक ओमेंद्र सिंह करेंगे. साथ ही अभी भी भारतीय जनता पार्टी के नेता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

मामले के अनुसार शुक्रवार को मंत्री प्रमोद जैन भाया को उनकी विधानसभा क्षेत्र अंता के मांगरोल में कॉलेज की नई बिल्डिंग का उद्घाटन करना था. यह कॉलेज मांगरोल के इटावा रोड पर बनकर तैयार हुआ है. इस पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगा दिया कि केंद्र सरकार ने भी इसमें राशि दी है. इस मामले को लेकर मांगरोल देहात मंडल अध्यक्ष दिलीप मीणा बोरदा का कहना है कि विरोध करने पर युवक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष शरद शर्मा ने उसे धमकाया और पिस्टल भी दिखाई.

पढ़ें: लाठीचार्ज के विरोध में एबीवीपी ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ खोला मोर्चा, दी सड़कों पर उतरने की चेतावनी

जबकि शरद शर्मा का इस मामले पर कहना है कि लोगों ने उसे घेर लिया और हमला करने की योजना थी. इसीलिए वह बीच बचाव करते हुए बाहर निकला. बाद में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं जिनमें पूर्व जिला प्रमुख नंदलाल सुमन, अंता प्रधान प्रखर कौशल और विष्णु गौतम सीसवाली सहित कई नेताओं ने आजाद चौक मांगरोल पर सड़क को जाम कर दिया. इन लोगों की मांग है कि शरद शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए.

पढ़ें: BJP Protest in Jaipur : पुलिस ने बरसाई लाठियां, वाटर कैनन से खदेड़ा, बीजेपी बोली- सरकार कितने जुल्म करे, अब रुकने वाले नहीं

दूसरी तरफ से घटना की जानकारी मिलने के पहले ही प्रमोद जैन भाया के भी बड़ी संख्या में समर्थक पहुंच गए थे, जो उनके काफिले के आगे चल रहे थे. पुलिस ने भी खासी मशक्कत करते हुए आजाद चौक पर बैठे भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं को लाठीचार्ज कर हटाया. इसके बाद उनके काफिले को इटावा रोड की तरफ रवाना किया. इसके बाद भाजपा के समर्थक और नेता बड़ी संख्या में एकत्रित होने लगे और अब वह बारां रोड स्थित मांगरोल थाने के बाहर एकत्रित हो गए. जहां पर धरना प्रदर्शन जारी है. प्रदर्शनकारी लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की मांग कर रहे है.

Last Updated : Sep 22, 2023, 10:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.