अंता (बारां). नेशनल हाईवे 27 पर जोडल्या हनुमान मंदिर के पास सोमवार को अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई है. जबकि उसका साथी गम्भीर रूप से घायल हो गया, जिसका उपचार बारां चिकित्सालय में किया जा रहा है. मृतक अपनी पत्नी को बारां में भाई दूज कराने आया था. पत्नी को मायके छोड़कर वापिस बाइक से अपने गांव जा रहा था. रास्ते में अज्ञात वाहन ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे युवक की मौत हो गई है.
वहीं इस हादसे में युवक का साथी गम्भीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज चल रहा है. बता दें कि नेशनल हाईवे 27 पर बारां से अंता के बीच निर्माण कार्य चल रहा है. ऐसे में कुछ जगह वनवे किया गया है. जिसके कारण आए दिन सड़क हादसे के मामले सामने आ रहे है. अब तक कई लोग दुर्घटनाओं के शिकार हो चुके हैं, जिनमें से कुछ की मौते भी हो चुकी है.
यह भी पढ़ें- नहीं रहे कांग्रेस के 'मास्टर'...मेघवाल ने मेदांता में ली अंतिम सांस
हेड कांस्टेबल विजेंद्र राठौर ने बताया कि नेशनल हाईवे 27 पर जोडल्या हनुमान जी के मंदिर के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई है. वहीं इस हादसे में उसका साथी गम्भीर रूप से घायल हो गया, जिसका उपचार बारां अस्पताल में किया जा रहा है. मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव ससुराल पक्ष के लोगों को सौंप दिया गया है.