ETV Bharat / state

School Roof Collapsed : बारां के सीसवाली सरकारी स्कूल की छत गिरी, मलबे में दबे चार मजदूरों में से एक की मौत - ETV Bharat Rajasthan Hindi News

Big Incident in Baran, सीसवाली स्थित सरकारी स्कूल की छत गिरने से चार मजदूरों के दबने का मामला सामने आया है. जिनमें से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए हैं.

Siswali Government School Roof Collapsed
सीसवाली सरकारी स्कूल की छत गिरी
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 16, 2023, 2:09 PM IST

Updated : Sep 16, 2023, 2:18 PM IST

बारां के सीसवाली सरकारी स्कूल की छत गिरी

बारां. राजस्थान के बारां जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जहां सीसवाली कस्बे में स्थित सरकारी स्कूल के कमरे की छत गिरने से मलबे में चार मजदूर दब गए. हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई है, जबकि तीन घायलों को सीसवाली में प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया, जहां से एक मजदूर को कोटा रेफर किया गया है. घटना के बाद पुलिस अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे. इसके साथ ही राहत कार्य शुरू किया गया.

मामले के अनुसार स्कूल में मरम्मत का कार्य चल रहा था, जहां ये मजदूर और कारीगर काम कर रहे थे. इस दौरान लकड़ी का पेड़ नीचे आ गया, जिसके चलते छत नीचे गिर गई और मजदूर दब गए. सूचना पर प्रशासन मौके पर पहुंचा और राहत व बचाव का कार्य शुरू किया. जेसीबी की सहायता से मलबा हटाने काम शुरू किया गया. एसएचओ उत्तम सिंह के अनुसार छत गिरने से ठेकेदार दौलत राम उर्फ पप्पू, गोवर्धन, सत्तार मोहम्मद और महेंद्र प्रजापति मलबे में नीचे दब गए थे. इनमें से तीन मजदूरों को जीवित बाहर निकल गया, जबकि दौलत राम उर्फ पप्पू की मलबे में दबने से मौत हो गई.

पढ़ें : Rajasthan : उदयपुर के सरकारी स्कूल में जन्माष्टमी पर्व मनाने के दौरान हादसा, लोहे का पिलर गिरने से 2 छात्राओं की मौत, 3 घायल

गनीमत रही कि आसपास नहीं थे बच्चे : हादसे के दौरान केवल यह चार मजदूर ही छत को दुरुस्त करने का काम कर रहे थे. जबकि सरकारी स्कूल में बच्चे पढ़ाई कर रहे थे, लेकिन वह हादसे की जगह से दूर थे. बच्चे भी यहां आस-पास होते तो इस हादसे की चपेट में आने पर ज्यादा गंभीर मामला हो सकता था.

बारां के सीसवाली सरकारी स्कूल की छत गिरी

बारां. राजस्थान के बारां जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जहां सीसवाली कस्बे में स्थित सरकारी स्कूल के कमरे की छत गिरने से मलबे में चार मजदूर दब गए. हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई है, जबकि तीन घायलों को सीसवाली में प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया, जहां से एक मजदूर को कोटा रेफर किया गया है. घटना के बाद पुलिस अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे. इसके साथ ही राहत कार्य शुरू किया गया.

मामले के अनुसार स्कूल में मरम्मत का कार्य चल रहा था, जहां ये मजदूर और कारीगर काम कर रहे थे. इस दौरान लकड़ी का पेड़ नीचे आ गया, जिसके चलते छत नीचे गिर गई और मजदूर दब गए. सूचना पर प्रशासन मौके पर पहुंचा और राहत व बचाव का कार्य शुरू किया. जेसीबी की सहायता से मलबा हटाने काम शुरू किया गया. एसएचओ उत्तम सिंह के अनुसार छत गिरने से ठेकेदार दौलत राम उर्फ पप्पू, गोवर्धन, सत्तार मोहम्मद और महेंद्र प्रजापति मलबे में नीचे दब गए थे. इनमें से तीन मजदूरों को जीवित बाहर निकल गया, जबकि दौलत राम उर्फ पप्पू की मलबे में दबने से मौत हो गई.

पढ़ें : Rajasthan : उदयपुर के सरकारी स्कूल में जन्माष्टमी पर्व मनाने के दौरान हादसा, लोहे का पिलर गिरने से 2 छात्राओं की मौत, 3 घायल

गनीमत रही कि आसपास नहीं थे बच्चे : हादसे के दौरान केवल यह चार मजदूर ही छत को दुरुस्त करने का काम कर रहे थे. जबकि सरकारी स्कूल में बच्चे पढ़ाई कर रहे थे, लेकिन वह हादसे की जगह से दूर थे. बच्चे भी यहां आस-पास होते तो इस हादसे की चपेट में आने पर ज्यादा गंभीर मामला हो सकता था.

Last Updated : Sep 16, 2023, 2:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.