बारां. जिला कलेक्टर इंद्र सिंह राव ने सोमवार को जिले में एक नई पहल की शुरुआत की. इस मौके पर मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित विभिन्न विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति में मीडिया को राव ने इस पहल की जानकारी उपलब्ध करवाई.
जिला कलेक्टर ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मिनी सचिवालय के सभागार में प्रत्येक सोमवार को एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया जाएगा. इस वार्ता में जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी सहित प्रेस के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे. इसमें आम जनता की मूलभूत सुविधाओं को लेकर मीडिया के प्रतिनिधियों के सामने जनता की समस्याओं की जानकारी दी जाएगी. इसके अलावा बैठक में जन समस्याओं को लेकर प्रगति रिपोर्ट तथा उन मुद्दों पर समीक्षा भी की जाएगी.
उन्होंने कहा कि कि व्हाट्सएप और अन्य माध्यमों से मिलने वाली जन समस्याओं को लेकर अधिकारियों से मीडिया के सामने ही उक्त मामलों में कार्रवाई को लेकर रिपोर्ट मांगी जाएगी. साथ ही आने वाली जन समस्याओं के मुद्दे को लेकर भी प्रेस के सामने ही अधिकारियों से वार्ता भी की जाएगी. यह प्रेस वार्ता प्रत्येक सोमवार को होगी. अगर किसी परिस्थिति में सोमवार को अवकाश रहता है या बैठक कारणवश स्थगित की जाती है तो प्रेसवार्ता अगले दिन आयोजित होगी.
इस पहल के पीछे जिला कलेक्टर ने उद्देश्य बताया कि इससे जनता की समस्याओं को लेकर जो दूरी अधिकारियों के बीच बनी रहती थी. वह कई मायनों तक दूर हो सकेगी. इसके अलावा मीडिया के माध्यम से जन समस्याओं के निराकरण की जानकारी आम जनता को उपलब्ध हो सकेगी.