शाहबाद (बारां). सहरिया परियोजना विभाग द्वारा शाहबाद किशनगंज विधानसभा क्षेत्र में 'सहरिया आश्रम छात्रावास' संचालित हो रहा है. लेकिन इन छात्रावासों में रहने वाले छात्रों को खाने पीने की राशन सामग्री सहरिया परियोजना विभाग द्वारा समय पर नहीं पहुंचाई जा रही थी.
बता दें कि राजकीय सहरिया आश्रम छात्रावास केलवाड़ा में राशन सामग्री खत्म हो चुका थी. ऐसे में छात्रों को चावल खाकर रात बितानी पड़ रही थी. इस संबंध में जब ईटीवी भारत की टीम ने छात्रावास की समस्या को प्रमुखता से उठाया. उसके बाद ईटीवी भारत राजस्थान की खबर का असर हुआ. वहीं बाद में सहरिया परियोजना प्रशासन हरकत में आया और केलवाड़ा राजकीय सहरिया आश्रम छात्रावास संबंधित विभाग के अधिकारियों ने दौरा कर छात्रों की समस्याएं सुनी. तुरंत एक्शन लेते हुए छात्रावास में गेहूं और आटा भेजवा दिया.
पढे़ं- प्रथम पूजनीय गणेश के हैं 108 नाम, जानिए उनकी महिमा
वहीं खबर के असर के बाद सभी छात्रों ने ईटीवी भारत का आभार जताया. साथ ही कहा कि ईटीवी भारत उनकी आवाज को प्रशासन तक पहुंचाया. उनकी समस्या का समाधान कराया इसके लिए ईटीवी भारत को बहुत-बहुत धन्यवाद.