बारां. पिछले कई दिनों से शहर में हो रही ट्रक चोरी की घटनाओं पर विराम लगाते हुए (Busted interstate truck thief gang) पुलिस ने एक अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनकी निशानदेही पर एक ट्रक भी बरामद किया है. जिला पुलिस अधीक्षक कल्याण मल मीणा ने बताया कि कस्बे में लगातार ट्रक चोरी हो रहे थे जिससे ट्रक यूनियन के पदाधिकारी काफी आहत थे.
ट्रक चोरों को पकड़ने के लिए टीमों ने बारां और कोटा शहर में सीसीटीवी फुटेज खंगाले और (Baran police got big success) साइबर विशेषज्ञों के सहयोग से सभी टीमों ने शहर में ट्रकों की चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया. वहीं, इस मामले में गिरोह के दो सदस्य आसिफ हुसैन पुत्र महबूब हुसैन निवासी गोविंद नगर चौराहा थाना कोटा और योगेंद्र सिंह उर्फ यश पुत्र सत्यनारायण राजपूत निवासी हनुमान मंदिर छावनी कोटा को गिरफ्तार किया. जिनकी निशानदेही पर ट्रक खरीददार एक अंतरराज्यीय आरोपी रफीक उर्फ रक्का पुत्र अब्दुल गनी निवासी चंदन नगर इंदौर को गिरफ्तार किया है.
आरोपी नामी गुंडा है जिसके खिलाफ 10 आपराधिक (Baran crime news) प्रकरण दर्ज है. अन्य राज्यों में भी रफीक वांटेड है. उन्होंने बताया कि आरोपी दोस्तों के साथ मोटरसाइकिल या कार से बारां कस्बे में आकर ट्रकों की रेकी के बाद चोरी की घटना को अंजाम देते थे.