बारां. जिले के कस्बा थाना क्षेत्र के पुराना दरवाजा के पास सुबह करीब 6 बजे गैस सिलेंडर पर चाय बनाते समय अचानक आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि मकान में रखा सामान जलकर खाक हो सकता था. हालांकि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई.
पीड़ित गणेश परिहार के मकान में सुबह चाय बनाने के लिए उन्होंने गैस चूल्हा जलाया, गैस के चालू होते ही रेगुलेटर ने आग पकड़ ली यह आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते आग मकान की टीनसेट तक पहुंच गई और घर में चीख-पुकार शुरू हो गई. लोगों की चीख-पुकार सुनते ही पड़ोसी मौके पर पहुंच गए और आग बुझाने का प्रयास किया. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था, जिसमें जान माल की बड़ी हानि हो सकती थी.
पढ़ें- बाड़मेर कार रेसिंग हादसे पर सीएम गंभीर, बाड़मेर कलेक्टर और एसपी एपीओ
क्षेत्र में उज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर नि:शुल्क लोगों को वितरित किए जा रहे हैं और कनेक्शन भी दिए जा रहे हैं. लेकिन गैस एजेंसियों द्वारा लोगों को गैस चूल्हा सिलेंडर रख-रखाव के बारे में जानकारी नहीं दी जा रही है. न गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर के उपयोग के बारे में जानकारी दी जा रही है. इसके चलते आदिवासी अंचल क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में आए दिन गैस सिलेंडरों में आगजनी की घटनाएं देखने को मिल रही हैं.
पढ़ें- सीकर लाठीचार्ज मामला: माकपा का महापड़ाव समाप्त, DSP सौरभ तिवारी का तबादला
गैस उपभोक्ताओं को बीमा कंपनी के बारे में भी जानकारी नहीं दी जा रही है. इसके चलते गैस सिलेंडरों में आगजनी की घटना होने पर गैस उपभोक्ताओं को गैस बीमा कंपनियों से लाभ नहीं मिल रहा है.