कोटा/बारां. जिले में दिनदहाड़े कृषि उपज मंडी के सामने गोली मारकर हत्या कर देने के मामले में जिला प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए पूरे जिले के इंटरनेट सेवा को रोक दिया है. साथ ही जिला कलेक्टर राजेंद्र विजय ने धारा 144 लागू करने के निर्देश दे दिए हैं. वहीं, इस मामले को लेकर तनाव की स्थिति बनी हुई है.
पढ़ें: मदद करने का झांसा दे बदला ATM कार्ड और खाते से निकाली एक लाख से अधिक की राशि
जिला प्रशासन को संशय है कि अभी ये मामला और तूल पकड़ सकता है. साथ ही 2 गुटों में संघर्ष की स्थिति बन सकती है. इसके अलावा मृतक के भाई ने 9 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दी है. इसमें बताया कि वो 8 जुलाई को किशनगंज के तरफ से आते समय समुदाय विशेष के एक युवक और उसके कुछ मित्रों का झगड़ा अन्य युवकों से हो गया था. इस मामले में शामिल युवकों ने ही उस पर हमला किया है.
वहीं, पोस्टमार्टम होने के बाद देर रात 11:30 बजे तक परिजनों ने शव नहीं उठाया. आखिर में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने समझाइश की. उसके बाद ही परिजन शव ले जाने को तैयार हुए थे.
CCTV फुटेज हुआ वायरल...
त्रिपाल बेच रहे युवक की हत्या का एक सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो कि पास के ही एक दुकान पर लगे हुए कैमरे का है. पुलिस इस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है. सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि हत्यारा पहले दो फायर युवक पर करता है. इसके बाद उसे तड़पता देख सरिए से उसके सिर पर काफी देर ताबड़तोड़ हमला करता है, जिससे उसका पूरा सिर गंभीर रूप से चोटिल हो जाता है. इसके बाद हत्या करने पहुंचा युवक पास ही खड़े होकर फोन पर बात भी करता रहा. बाद में वह मौके से फरार हो गया. इस दौरान जो सड़क पर ही पड़ा रहा, कोई भी व्यक्ति उसे बचाने के लिए पास भी नहीं पहुंचा.