अंता (बारां). कस्बे में प्रस्तावित सौन्दर्यकरण में आ रही बाधाओं को दूर करने को लेकर कलेक्टर राजेन्द्र विजय ने कई जगहों का अवलोकन किया. साथ ही अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए.
बारां जिला कलेक्टर ने बताया कि अंता में कई जगह प्रस्तावित सौन्दर्यकरण के लिए मुख्य रास्तों से कब्जे हटाने जरूरी है. जिनका निरीक्षण किया गया. उन्होंने बताया कि कस्बे में फैली सरकारी सम्पति चिन्हित करने का काम पूर्ण हो चुका है. इस सम्बंध में शीघ्र कार्यवाही कर विकास कार्य शुरू कराये जायेंगे. साथ ही सड़कों की चौड़ाई मास्टर प्लान के अनुसार रखी जायेगी.
यह भी पढ़ें: निंबाहेड़ा में बैंक लूट की बड़ी वारदात: बदमाशों ने बंदूक की नोक पर 40 लाख रुपये लूटे, जिलेभर में नाकाबंदी
उन्होंने बताया कि कस्बे में मिनी सचिवालय का कार्य भी शीघ्र ही शुरू होगा ताकि लोगों को एक ही स्थान पर सभी विभागों की सुविधाएं मिल सकें. इस दौरान कलेक्टर के साथ पीडब्ल्यूडी, राजस्व तथा नगरपालिका के अधिकारी मौजूद थे. कलेक्टर ने बम्बोरी, पीडब्ल्यूडी तिराहा, अस्पताल रोड़, खेमजी गार्डन सहित कई जगहों का अवलोकन किया.
इस अवसर पर एसडीओ रजत विजयवर्गीय, तहसीलदार नवनन्द सिंह, पालिका चेयरमैन मुस्तुफा खान, पालिका ईओ अनिल झिंगोनिया, थानाधिकारी लक्ष्मीनारायण मीना सहित कई अधिकारी मौजूद थे.