ETV Bharat / state

बारां में क्वॉरेंटाइन सेंटर को प्रभावी बनाएं, कलेक्टर ने वीसी के माध्यम से अधिकारियों को दिए निर्देश - baran news

बारां कलेक्टर विजय गुरूवार को वीसी के माध्यम से समस्त उपखंड अधिकारी, विकास अधिकारी एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण से बचाव व रोकथाम के संबंध में

baran collector meeting
बांरा कलेक्टर ने की बैठक
author img

By

Published : May 13, 2021, 11:06 PM IST

बारां. जिला कलेक्टर राजेन्द्र विजय ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए आवश्यक है कि क्वेरेंटाइन सेन्टरों को प्रभावी बनाते हुए कोविड रोगियों को इन सेन्टर पर आईसोलेशन में समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं के साथ रखना सुनिश्चित किया जाए.

कलेक्टर विजय गुरूवार को वीसी के माध्यम से समस्त उपखंड अधिकारी, विकास अधिकारी एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण से बचाव व रोकथाम के संबंध में संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय जनप्रतिनिधि क्रमशः सरपंच, वार्डपंच के माध्यम से कोरोना प्रभावित रोगियों को समझाईश कर क्षेत्र में स्थापित क्वेरेंटाइन सेन्टर पर आईसोलेशन में लाना सुनिश्चित करें जिससे संक्रमण के प्रभाव को रोका जा सके.

पढ़े- शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म के 2 आरोपी गिरफ्तार

कलक्टर विजय ने क्वेरेंटाइन सेन्टरों पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के साथ आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करते हुए सकारात्मक वातावरण तैयार करने को कहा जिसके तहत इन सेन्टर पर भोजन, पेयजल सहित मनोरंजन की व्यवस्थाएं भी की जानी चाहिए. सीईओ जिला परिषद बृजमोहन बैरवा ने मेडिकल किट वितरण का कार्य संवेदनशीलता से करने, प्रचार प्रसार के माध्यम से आमजन को जागरूक करने, गांवों में सोडियम हाईपरक्लोराइड का छिड़काव करने के निर्देश दिए.

सीएमएचओ डॉ. संपतराज नागर ने कहा कि एएनएम, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता डोर टू डोर सर्वे करते हुए आईएलआई लक्षणों के व्यक्तियों को मेडिकल किट प्रदान करें. साथ ही हेल्पलाइन नंबर 181 सहित एम्बूलेंस नंबर 108 एवं ई-संजीवनी पोर्टल के संबंध में भी आमजन को जागरूक करें.

बारां. जिला कलेक्टर राजेन्द्र विजय ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए आवश्यक है कि क्वेरेंटाइन सेन्टरों को प्रभावी बनाते हुए कोविड रोगियों को इन सेन्टर पर आईसोलेशन में समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं के साथ रखना सुनिश्चित किया जाए.

कलेक्टर विजय गुरूवार को वीसी के माध्यम से समस्त उपखंड अधिकारी, विकास अधिकारी एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण से बचाव व रोकथाम के संबंध में संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय जनप्रतिनिधि क्रमशः सरपंच, वार्डपंच के माध्यम से कोरोना प्रभावित रोगियों को समझाईश कर क्षेत्र में स्थापित क्वेरेंटाइन सेन्टर पर आईसोलेशन में लाना सुनिश्चित करें जिससे संक्रमण के प्रभाव को रोका जा सके.

पढ़े- शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म के 2 आरोपी गिरफ्तार

कलक्टर विजय ने क्वेरेंटाइन सेन्टरों पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के साथ आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करते हुए सकारात्मक वातावरण तैयार करने को कहा जिसके तहत इन सेन्टर पर भोजन, पेयजल सहित मनोरंजन की व्यवस्थाएं भी की जानी चाहिए. सीईओ जिला परिषद बृजमोहन बैरवा ने मेडिकल किट वितरण का कार्य संवेदनशीलता से करने, प्रचार प्रसार के माध्यम से आमजन को जागरूक करने, गांवों में सोडियम हाईपरक्लोराइड का छिड़काव करने के निर्देश दिए.

सीएमएचओ डॉ. संपतराज नागर ने कहा कि एएनएम, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता डोर टू डोर सर्वे करते हुए आईएलआई लक्षणों के व्यक्तियों को मेडिकल किट प्रदान करें. साथ ही हेल्पलाइन नंबर 181 सहित एम्बूलेंस नंबर 108 एवं ई-संजीवनी पोर्टल के संबंध में भी आमजन को जागरूक करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.