बारां. शहर कांग्रेस अध्यक्ष और नगर परिषद के पूर्व उपसभापति गौरव शर्मा की हत्या के विरोध में मंगलवार को बारां बंद रहा. पूरे बारां शहर में बाजार नहीं खुले. इसके साथ ही लोगों ने रैली निकालकर शहर में लोगों से अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखने की अपील की. लोगों ने गौरव शर्मा के हत्या के आरोपी कांग्रेस के जिला महासचिव राजेंद्र मीणा और सहयोगी रामकुंवार मीणा को फांसी देने और सीबीआई से जांच करवाने की मांग की.
एहतियातन पुलिस की भारी सुरक्षा तैनात : घटना के बाद मंगलवार को सर्व समाज और ब्राह्मण समाज की तरफ से बंद का आह्वान किया गया था, जिसमें व्यापार महासंघ ने भी सहयोग किया है. बंद के आह्वान के बाद सुबह से ही शहर के प्रमुख बाजार की दुकानें बंद रहीं. शहर में सर्व समाज प्रताप चौक पर एकत्रित हुए, जहां से शहर के विभिन्न मार्गों पर नारेबाजी करते हुए रैली निकाली. शहर के मेन मार्केट, अस्पताल रोड, प्रताप चौक, धर्मादा चौराहा, सदर बाजार, चौमुखा बाजार, इंदिरा मार्केट, शास्त्री मार्केट, दीनदयाल पार्क क्षेत्र समेत मुख्य बाजार बंद नजर आए. इस दौरान पुलिस का माकूल बंदोबस्त रहा. बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी चौराहों और बाजारों में तैनात रहे.
ये है मामला : बारां में 7 जून को प्रॉपर्टी विवाद को लेकर नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गौरव शर्मा पर कांग्रेस महासचिव राजेंद्र मीणा ने फायरिंग कर दी थी. इसके बाद गंभीर हालत में उन्हें कोटा रेफर किया गया. 8 जून को अस्पताल में गौरव शर्मा ने दम तोड़ दिया. पुलिस की निगरानी में पोस्टमार्टम और अंतिम संस्कार 9 जून को हुआ था. इस मामले में पुलिस दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है, जिन्हें न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया हुआ है.