शाहबाद (बारां). कस्बा थाना पुलिस थाना क्षेत्र के कोटा-शिवपुरी एनएच 27 पर रेंचा वाली पुलिया पर एक सड़क हादसा हो गया. जिसमें 4 लोग घायल हो गए. जानकारी के अनुसार एनएच- 27 पर रेंचा वाली पुलिया पर एक बाइक ने टैंपो के पीछे से टक्कर मार दी. जिससे टैंपो अनियंत्रित होकर हाइवे से नीचे गिर गया. वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया.
जानकारी के अनुसार बाइक चालक टैंपो के पीछे से जा टकराया था. बाइक पर 2 युवक व 2 बच्चियां सवार थी. इस हादसे में चारों लोग घायल हो गए. जिसमें एक बच्ची की हालत गंभीर है. घायलों में एक बच्ची 14 साल की व एक बच्ची 5 साल की बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें : गाय को बचाने के चक्कर में ट्रोला माइनर में कूदा, बड़ा हादसा टला
ग्रामीणों की मदद से घायलों को कस्बाथाना अस्पताल में 104 एम्बुलेंस की मदद से भर्ती कराया गया. यहां से चारों घायलों को शाहबाद के लिए रैफर कर दिया गया. चारों घायल मध्यप्रदेश के निवासी बताए जा रहे हैं. घायल भोयल रिश्तेदारी में गए हुए थे. जहां से वे सभी वापस अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते में यह हादसा हो गया. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही कस्बा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और मामले में जांच शुरू की.