ETV Bharat / state

बारां: छबड़ा में रात्रि चौपाल में पहुंचे जिला कलेक्टर, जनसुनवाई कर दिए अधिकारियों को दिए निर्देश - बारां में रात्रि चौपाल

बारां में जिला कलेक्टर राजेन्द्र विजय ने अपने दो दिवसीय छबड़ा दौरे के दौरान शुक्रवार रात कडेयावन पहुंचकर रात्रि चौपाल कार्यक्रम में जन सुनवाई की. साथ ही कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करते हुए संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश भी दिए. जन सुनवाई के दौरान बिजली, पानी, सड़क, राजस्व तथा नरेगा से संबंधित कई मामलों को लेकर मुद्दे छाए रहे.

Bara District Collector, छबड़ा बारां न्यूज़, रात्रि चौपाल में जनसुनवाई
छबड़ा में जिला कलेक्टर ने रात्रि चौपाल में की जनसुनवाई
author img

By

Published : Feb 20, 2021, 7:05 AM IST

छबड़ा (बारां). जिला कलेक्टर राजेन्द्र विजय ने अपने दो दिवसीय छबड़ा दौरे के दौरान शुक्रवार रात कडेयावन पहुंचकर रात्रि चौपाल कार्यक्रम में जन सुनवाई की. इस दौरान वो ग्रामीणों से रूबरू हुए. जन सुनवाई के दौरान बिजली, पानी, सड़क, राजस्व तथा नरेगा से संबंधित कई मामलों को लेकर मुद्दे छाए रहे. ग्रामीणों ने कलेक्टर को गर्मी की दस्तक के साथ ही पेयजल संकट उभरने, सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने तथा नरेगा योजना के काम बढ़ाने के साथ ही बिजली संकट की शिकायत भी की. साथ ही प्रभावशाली लोगों पर सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने का आरोप भी लगाया. ग्रामीणों ने मुख्य रूप से इस साल बारिश कम होने के चलते जल स्रोतों में पानी सूखने के कारण पेयजल संकट उभरने की शिकायत कर पेयजल संकट से मुक्त कराने की मांग की.

छबड़ा में जिला कलेक्टर ने रात्रि चौपाल में की जनसुनवाई

पढ़ें: अजमेर के शहीद बेटे को मरणोपरांत मिला सेना मेडल, मां ने कहा- दूसरे बेटे को भी फौज में भर्ती कराना चाहती हूं

जिला कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करते हुए संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश भी दिए. कलेक्टर ने सीमाज्ञान, श्रमिक कार्ड और सरकार की कई योजनाओं को लेकर भी अधिकारियों को निर्देश दिए. जिला कलेक्टर ने मौके पर मौजूद जलदाय विभाग के सहायक अभियंता को जल संकट हल करने के लिए नया प्रोपजल तैयार कर समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए. वहीं, विकास अधिकारी सविता राठौड़ को पेयजल स्रोतों की योजना बनाने के भी निर्देश दिए. इस अवसर पर ग्रामीणों ने पंचायत भूमि चरागाह एवं वन भूमि पर प्रभावशाली लोगों द्वारा अतिक्रमण करने के चलते जानवरों के सामने चारा चरने के संकट उभरने की शिकायत पर जिला कलेक्टर ने पटवारी को तुरंत प्रभाव से सीमा ज्ञान कराकर पंचायत को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए. मौके पर ग्रामीणों ने पेंशन, श्रमिक कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की मांग की. इस पर जिला कलेक्टर ने पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी को ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए अधिक से अधिक प्रयास करने के निर्देश दिए.

कलेक्टर से नरेगा कार्यों को बढ़ाने एवं उसमें अधिक से अधिक लोगों को मजदूरी देने की मांग की, जिससे बेरोजगारी संकट से जूझ रहे लोगों को राहत मिल सके. ग्रामीणों ने बिजली समस्या की भी शिकायत की. इस पर उन्होंने बिजली विभाग के सहायक अभियंता को व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए. रात्रि चौपाल के बाद जिला कलेक्टर ने थर्मल के गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम किया.

पढ़ें: राहुल गांधी की सभा में भीड़ जुटाने से जुड़े वायरल वीडियो पर गरमाई सियासत, भाजपा नेताओं ने किए ये ट्वीट

कलेक्टर राजेन्द्र विजय शनिवार सुबह 9:30 बजे थर्मल का अवलोकन करेंगे एवं अधिकारियों की बैठक लेकर उचित दिशा निर्देश देंगे. इसके बाद जिला कलेक्टर 11 बजे छबड़ा एसडीएम कार्यालय में ग्रामीण विकास से संबंधित अधिकारियों से चर्चा करेंगे. दोपहर 2 बजे छबड़ा पंचायत समिति में आयोजित ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक में भाग लेकर राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा जनहित में जारी योजनाओं की समीक्षा कर अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं का लाभ पहुंचाने और विभिन्न निर्माण कार्यों की प्रगति के बारे में चर्चा करेंगे. कलेक्टर की रात्रि चौपाल में एसडीएम मनीषा तिवारी, डीवाईएसपी ओमेंद्र सिंह शेखावत, तहसीलदार जतिन दिनकर और थानाधिकारी रामानंद यादव, अन्य विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.

छबड़ा (बारां). जिला कलेक्टर राजेन्द्र विजय ने अपने दो दिवसीय छबड़ा दौरे के दौरान शुक्रवार रात कडेयावन पहुंचकर रात्रि चौपाल कार्यक्रम में जन सुनवाई की. इस दौरान वो ग्रामीणों से रूबरू हुए. जन सुनवाई के दौरान बिजली, पानी, सड़क, राजस्व तथा नरेगा से संबंधित कई मामलों को लेकर मुद्दे छाए रहे. ग्रामीणों ने कलेक्टर को गर्मी की दस्तक के साथ ही पेयजल संकट उभरने, सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने तथा नरेगा योजना के काम बढ़ाने के साथ ही बिजली संकट की शिकायत भी की. साथ ही प्रभावशाली लोगों पर सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने का आरोप भी लगाया. ग्रामीणों ने मुख्य रूप से इस साल बारिश कम होने के चलते जल स्रोतों में पानी सूखने के कारण पेयजल संकट उभरने की शिकायत कर पेयजल संकट से मुक्त कराने की मांग की.

छबड़ा में जिला कलेक्टर ने रात्रि चौपाल में की जनसुनवाई

पढ़ें: अजमेर के शहीद बेटे को मरणोपरांत मिला सेना मेडल, मां ने कहा- दूसरे बेटे को भी फौज में भर्ती कराना चाहती हूं

जिला कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करते हुए संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश भी दिए. कलेक्टर ने सीमाज्ञान, श्रमिक कार्ड और सरकार की कई योजनाओं को लेकर भी अधिकारियों को निर्देश दिए. जिला कलेक्टर ने मौके पर मौजूद जलदाय विभाग के सहायक अभियंता को जल संकट हल करने के लिए नया प्रोपजल तैयार कर समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए. वहीं, विकास अधिकारी सविता राठौड़ को पेयजल स्रोतों की योजना बनाने के भी निर्देश दिए. इस अवसर पर ग्रामीणों ने पंचायत भूमि चरागाह एवं वन भूमि पर प्रभावशाली लोगों द्वारा अतिक्रमण करने के चलते जानवरों के सामने चारा चरने के संकट उभरने की शिकायत पर जिला कलेक्टर ने पटवारी को तुरंत प्रभाव से सीमा ज्ञान कराकर पंचायत को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए. मौके पर ग्रामीणों ने पेंशन, श्रमिक कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की मांग की. इस पर जिला कलेक्टर ने पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी को ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए अधिक से अधिक प्रयास करने के निर्देश दिए.

कलेक्टर से नरेगा कार्यों को बढ़ाने एवं उसमें अधिक से अधिक लोगों को मजदूरी देने की मांग की, जिससे बेरोजगारी संकट से जूझ रहे लोगों को राहत मिल सके. ग्रामीणों ने बिजली समस्या की भी शिकायत की. इस पर उन्होंने बिजली विभाग के सहायक अभियंता को व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए. रात्रि चौपाल के बाद जिला कलेक्टर ने थर्मल के गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम किया.

पढ़ें: राहुल गांधी की सभा में भीड़ जुटाने से जुड़े वायरल वीडियो पर गरमाई सियासत, भाजपा नेताओं ने किए ये ट्वीट

कलेक्टर राजेन्द्र विजय शनिवार सुबह 9:30 बजे थर्मल का अवलोकन करेंगे एवं अधिकारियों की बैठक लेकर उचित दिशा निर्देश देंगे. इसके बाद जिला कलेक्टर 11 बजे छबड़ा एसडीएम कार्यालय में ग्रामीण विकास से संबंधित अधिकारियों से चर्चा करेंगे. दोपहर 2 बजे छबड़ा पंचायत समिति में आयोजित ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक में भाग लेकर राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा जनहित में जारी योजनाओं की समीक्षा कर अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं का लाभ पहुंचाने और विभिन्न निर्माण कार्यों की प्रगति के बारे में चर्चा करेंगे. कलेक्टर की रात्रि चौपाल में एसडीएम मनीषा तिवारी, डीवाईएसपी ओमेंद्र सिंह शेखावत, तहसीलदार जतिन दिनकर और थानाधिकारी रामानंद यादव, अन्य विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.