बारां. जिले की नवगठित केलवाड़ा नगर पालिका के अध्यक्ष को लेकर हुए विवाद में शनिवार सुबह भाजपा और कांग्रेस नेताओं में झगड़ा हो गया. आरोप है कि कांग्रेस के नेताओं ने भाजपा नेता श्याम राठौड़ और उनके पुत्र पर सरिए से वार कर दिया. घटना में दोनों घायल हो गए, जिन्हें केलवाड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया. दोनों ने प्राथमिक उपचार के बाद केलवाड़ा थाने पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. इसके साथ ही जिला कलक्टर नरेंद्र गुप्ता को भी घटनाक्रम की जानकारी दी.
जान से मारने की धमकी दी : केलवाड़ा थाने के एसआई छाजू सिंह ने बताया कि परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया. जांच की जा रही है. केलवाड़ा सरपंच रुक्मणी राठौड़ के पति और भाजपा नेता श्याम बाबू राठौड़ ने बताया कि 8-10 लोगों के साथ आरोपी वहां आया और उनपर हमला कर दिया. आरोपी ने परिवादी और उसके बेटे के सिर में सरिए से वार किया, जिससे उन्हें गंभीर चोट आई है. आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी और कहा कि स्टे वापस कर दो.
पढ़ें. Viral Video : चुनावी चर्चा के दौरान बवाल, दो नेताओं के समर्थकों में जमकर चले लात-घूंसे
कलेक्टर ने स्टे की पालना नहीं करवाई : भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष आनंद गर्ग ने बताया कि यह पूरा मामला नवगठित नगर पालिका केलवाड़ा का है, जहां डीएलबी के निर्देशानुसार पूर्व में केलवाड़ा सरपंच रुक्मणी राठौड़ को अध्यक्ष बनाया गया था. बाद में वापस से सरकार के निर्देश पर दांता पंचायत के सरपंच को अध्यक्ष बना दिया गया. आरोप है कि इस दौरान केलवाड़ा सरपंच ने हाईकोर्ट से स्टे ले लिया मगर स्टे आने के 10 दिन बाद भी बारां कलेक्टर ने स्टे की पालना नहीं करवाई, जिसके चलते आज यह झगड़ा हो गया है. जिला कलेक्टर को आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी को लेकर निवेदन किया है, जिसपर उन्होंने आश्वासन भी दिया है. यदि आज आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो भाजपा एक बड़ा आंदोलन करेगी.