ETV Bharat / state

बारां: गुदड़ी का लाल 'अरविंद' कबड्डी में करेगा कमाल, 'जस्ट कबड्डी लीग' में हुआ चयन - बारां की ताजा खबर

बारां के काचरी गांव के एक गुदड़ी के लाल अरविंद मीना का जस्ट कबड्डी लीग के लिए चयन किया गया है. मीना का चयन जयपुर में आयोजित खिलाड़ियों की ट्रायल में किया गया है.

Arvind Meena kabaddi player, बारां न्यूज
author img

By

Published : Sep 23, 2019, 11:14 AM IST

बारां. जिले के काचरी गांव के एक गुदड़ी के लाल अरविंद मीना का जस्ट कबड्डी लीग के लिए चयन किया गया है. मीना का चयन जयपुर में आयोजित खिलाड़ियों की ट्रायल में किया गया है. काचरी निवासी अरविंद मीणा का जस्ट कबड्डी लीग में चयन होने पर सेंट्रल एकेडमी सेकंडरी स्कूल में शाला परिवार की ओर से अरविंद मीना का अभिनन्दन किया गया.

गुदड़ी का लाल कबड्डी में करेगा कमाल

इस अवसर पर अरविंद मीना ने कहा कि इस खेल में ऊंचाईयों तक पहुंचने के लिए वे हर सम्भव प्रयास करेंगे और भारत की टीम में खेलना ही उनका लक्ष्य है. मीणा 22 दिसंबर से 1 जनवरी के बीच बैंगलोर में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे. इस लीग में हाड़ौती क्षेत्र से सिर्फ अरविंद मीणा का ही चयन हुआ है.

पढ़ें: पाली से गुजरने वाले नेशनल हाइवे- 162 पर सड़क हादसा, चालक और खलासी जिन्दा जले

वहीं दो अन्य खिलाड़ी भी राजस्थान से चयनित हुए हैं. जस्ट कबड्डी के लिए मीणा का चयन जयपुर में आयोजित खिलाड़ियों की ट्रायल में किया गया था. मीणा किस टीम का हिस्सा बनेंगे, इसका फैसला दिसंबर महीने में टीमों की घोषणा के दौरान होगा. मीणा ने बताया कि प्रो कबड्डी लीग के बाद इंडिया की दूसरी सबसे बड़ी लीग 'जस्ट कबड्डी लीग' में उनका चयन किया गया है.

Intro:बारां जिले के काचरी गांव के एक गुदड़ी के लाल अरविंद मीना का जस्ट कबड्डी लीग के लिए चयन किया गया है ।मीना का चयन जयपुर में आयोजित खिलाड़ियो की ट्रायल में किया गया है ।Body:अंता (बारा ) काचरी निवासी अरविंद मीणा का जस्ट कबड्डी लीग में चयन होने पर सेंट्रल एकेडमी सेकंडरी स्कूल में शाला परिवार की ओर से अरविंद मीना का अभिनन्दन किया गया ।
इस अवसर पर अरविंद मीना ने कहा कि इस खेल में उचाईयो तक पहुचने के लिए हर सम्भव प्रयास करूंगा तथा भारत की टीम में खेलना मेरा टारगेट है ।
मीणा 22 दिसंबर से 1 जनवरी के बीच बैंगलोर में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे । इस लीग में हाड़ौती क्षेत्र से सिर्फ अरविंद मीणा का ही चयन हुआ है वहीं दो अन्य खिलाड़ी राजस्थान से चयन हुए हैं ।जस्ट कबड्डी के लिए मीणा का चयन जयपुर में आयोजित खिलाड़ियों की ट्रायल में किया गया था मीणा किस टीम का हिस्सा बनेंगे इसका फैसला दिसंबर माह में टीमों की घोषणा के दौरान होगा । Conclusion:मीणा ने बताया कि प्रो कबड्डी लीग के बाद इंडिया की दूसरी सबसे बड़ी लीग जस्ट कबड्डी मेरा चयन किया गया है ।
बाइट - अरविंद मीना खिलाड़ी
बाइट -हरि प्रकाश मीना अध्यापक

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.